
UPSC: प्रारंभिक परीक्षा में एक महीना शेष, इन आसान टिप्स से पूरी करें तैयारी
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में लगभग एक महीना शेष बचा है।
देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक महीने में तैयारी करना पढ़ने या सुनने में अटपटा सा लग सकता है, लेकिन अगर आपको इसके सिलेबस के बारे में बेसिक जानकारी है तो यह परीक्षा पास करना असंभव नहीं है।
आइए अब जानते हैं कि किन तरीकों से आप कम समय में भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
तैयारी
30 दिन को 60 आधे दिन मान कर करें तैयारी
चूंकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक महीने का समय वाकई में बहुत कम है, इसलिए इन 30 दिनों तक आप खुद को अपनी आस-पास की अनावश्यक चीजों से दूर कर लें।
इस दौरान यह भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने दिमाग को वही सोचने दें जो परीक्षा से संबंधित और उसके लिए आवश्यक हो।
उम्मीदवार इन 30 दिनों को 60 आधे दिन मानें, इससे वह 30 दिन और 30 रातों के हिसाब से तैयारी कर सकेंगे।
अभिनय
बुद्धिमान व्यक्ति की तरह अभिनय करने से बचें
अमेरिका के मशहूर कवि और उपन्यासकार चार्ल्स बुकोवस्की लिखते हैं, "बुद्धिमान लोग संदेह से भरे होते हैं जबकि मूर्ख आत्मविश्वास से भरे होते हैं।"
उनकी इस कविता की पंक्तियां कम समय में UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार के लिए फायदेमंद हो सकती हैं।
कम समय में तैयारी के दौरान उम्मीदवार एक बुद्धिमान व्यक्ति की तरह अभिनय करने से बचें क्योंकि बुद्धिमान बनना और भ्रम और संदेह के साथ पढ़ना अच्छा नहीं है।
पढ़ाई
कम पढ़ें, अधिक सोचें
उम्मीदवार 720 घंटों में जो सीख सकते हैं, उस पर अधिक भरोसा करें।
इस दौरान यह भी ध्यान रहे कि घंटे दर घंटे न पढ़ें क्योंकि यह आपकी बिल्कुल मदद नहीं करेगा।
इसकी बजाय आप पढ़ाई के दौरान ये सोचें कि UPSC से कौन सा प्रश्न और क्यों अपेक्षित है।
जब आप किसी विषय के बारे में पढ़ रहे हों तो इस पर भी ध्यान दे कि उससे कितने अलग-अलग प्रकार के प्रश्न बनाए जा सकते हैं।
प्रश्न पत्र
पिछले पांच वर्षों में पूछे गए प्रश्नों से संबंधित विषयों से जरूर करें पढ़ाई
किसी भी विषय को चुनने से पहले पिछले पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों की जांच कर लें।
उन विषयों को नोट करें जिनसे UPSC प्रश्न पूछ रहा है। UPSC प्रत्येक विषय से किस प्रकार के प्रश्न पूछता है, ये भी नोट करें।
ऐसा करने के बाद आप जरूरी तथ्यों को नोट कर पाएंगे और याद रख पाएंगे।
याद रखें कि UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए आपको 100 प्रतिशत नहीं बल्कि 60 प्रतिशत अंक ही लाने हैं।