CTET 2021: 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित, जानें वजह
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 में तकनीकी खराबी के कारण 16 दिसंबर को दूसरी पाली की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, इसके साथ ही आज यानि 17 दिसंबर को दोनों पाली में होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित की जा रही है।
16 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा में लगा अधिक समय
ABP न्यूज के मुताबिक CTET 2021 के पहले दिन (16 दिसंबर) ही तकनीकी खराबी के कारण बहुत सी समस्याएं आईं और पहली पाली के अभ्यर्थी को ही तय समय से काफी ज्यादा देर परीक्षा केंद्र में रोकना पड़ा। दूसरी पाली के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर बहुत समय तक इंतजार करने के बाद परीक्षा स्थगित होने की सूचना के बाद वापस लौट गये। रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा स्थगित होने को लेकर अभ्यर्थी काफी नाराज दिखे।
दो पालियों में होनी थी परीक्षा
16 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित होने वाली CTET परीक्षा बृहस्पतिवार को पहली पारी की परीक्षा कुछ दिक्कतों के बाद संपन्न हो गई थी, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा तकनीकी कारण के कारण पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद 16, 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। बता दें कि परीक्षा को दो पालियों में सम्पन्न होना था, पहली पाली सुबह 09:30-12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:30-5:00 बजे तक होनी थी।
20 दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी परीक्षा
यह पहली बार हुआ है जब CTET परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है और पहली ही बार इसमें तकनीकी खराबी आ गई। परीक्षा का आयोजन करने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कहना है कि कई केंद्रों पर तकनीकी खराबी से परीक्षा आयोजन सफलतापूर्वक नहीं हो पा रहा था इसलिए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि सोमवार, 20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा की पाली निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
CTET स्थगित होने पर CBSE ने जारी की नोटिस
CTET 2021 परीक्षा के स्थगित होने पर CBSE ने नोटिस में लिखा, "M/s TCS Ltd ने बताया है कि 16 दिसंबर, 2021 को पहली पाली में पेपर का आयोजन देश भर में सफलतापूर्वक किया गया, जबकि दूसरी पाली (पेपर 2) का आयोजन टेक्निकल दिक्कतों की वजह से पूरी नहीं किया जा सका। मैसर्स TCS लिमिटेड यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए।"
स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए जल्द जारी होंगी नई तिथियां
बता दें कि 16 दिसंबर और 17 दिसंबर को स्थगित हुईं परीक्षाओं के लिए नई तिथियां जल्द जारी की जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों को यह परीक्षा देनी है वह CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें।