Page Loader
राजस्थान बोर्ड: 10वीं के छात्र इस तरह करें विज्ञान की तैयारी
10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए विज्ञान की तैयारी के टिप्स (तस्वीरः फ्रीपिक)

राजस्थान बोर्ड: 10वीं के छात्र इस तरह करें विज्ञान की तैयारी

लेखन राशि
Mar 03, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं की विज्ञान की परीक्षा 29 मार्च को है। सभी छात्र परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। अभी तक कई छात्र विज्ञान का पाठ्यक्रम तैयार कर चुके होंगे, बस परीक्षा के लिए त्वरित संशोधन की आवश्यकता है। यहां हम आपको विज्ञान की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो अंतिम समय की तैयारी को बल देंगे और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मददगार साबित होंगे।

पाठ्यक्रम

सबसे पहले जानिए पाठ्यक्रम

10वीं विज्ञान के पाठ्यक्रम में फिजिक्स, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के खंड शामिल हैं। विज्ञान में कुल 16 पाठ हैं। इसमें रासायनिक अभिक्रियाएं और समीकरण, अम्ल, क्षार, लवण, धातु-अधातु, कार्बन और उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त वर्गीकरण, जैव प्रक्रम, नियंत्रण और समन्वय, जीव जनन, अनुवांशिकता और जैव विकास आदि पढ़ना होगा। प्रकाश परावर्तन, मानव नेत्र, विद्युत, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव, ऊर्जा के स्त्रोत, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का संपोषित प्रबंधन पाठ भी पाठ्यक्रम में शामिल हैं।

जानकारी

80 अंक की होगी परीक्षा

परीक्षा 80 अंक की होगी। 20 अंक प्रायोगिक कार्य के रहेंगे। पहले 5 पाठों से 25 अंक के सवाल आएंगे। 6 से 9 तक के पाठों से 23 अंक, 10-11 पाठ से 11 अंक और आखिरी के पाठों से 21 अंक के सवाल आएंगे।

पढ़ाई

पाठ्यक्रम को कठिन और सरल की श्रेणी में बांटे

विज्ञान का पाठ्यक्रम बड़ा होता है, ऐसे में छात्र परेशान हो जाते हैं कि पहले क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें। इस परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम को समझें। परीक्षा में सबसे ज्यादा अंकों में पूछे जाने वाले पाठों को पहले पढ़ें। पढ़ाई के लिए सही योजना बनाएं। सरल और कठिन टॉपिकों की लिस्ट बना लें। तैयारी के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी पाठ न छूटे। सरल पाठों को भी 2 बार पढ़ें।

पैराग्राफ

डायग्राम-पैराग्राफ का अभ्यास करें

विज्ञान के फिजिक्स भाग में बहुत सारे न्यूमेरिकल सवाल और डायग्राम होते हैं। इनसे संबंधित सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं। बेहतर तैयारी के लिए छात्र सभी प्रमेय और सूत्र लिख कर याद करें। इनसे संबंधित सवालों का अभ्यास करें। प्रत्येक ग्राफ और आरेख को समझें। रसायन विज्ञान की तैयारी के लिए रासायनिक अभिक्रिया, आवर्त सारणी, संख्यात्मक घटकों को अच्छी तरह पढ़ लें। जीव विज्ञान में डायग्राम का अभ्यास करें। कठिन शर्तों और परिभाषाओं को याद कर लें।

कॉन्सेप्ट

कॉन्सेप्ट को समझें

राजस्थान बोर्ड 10वीं में विज्ञान में कुल 16 पाठ हैं। इन सभी पाठों को अच्छे से पढ़ें और बेसिक्स को पूरा करें। कई बार छात्र हड़बड़ी में ज्यादा से ज्यादा चीजें पढ़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप ऐसा न करें। विश्वसनीय किताबों का ही इस्तेमाल करें। उत्तर याद करने और कॉन्सेप्ट समझने के लिए उसे व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी घटनाओं से जोड़ने का प्रयास करें। इससे आप उत्तरों को बेहतर तरीके से याद रख पाएंगे।

उत्तर

प्वाइंट्स में तैयार करें उत्तर

विज्ञान की परीक्षा में उत्तर लेखन का विशेष महत्व है। कई बार छात्र मुख्य परीक्षा के दौरान उत्तर में बड़े-बड़े पैराग्राफ लिखते हैं। ऐसा करने से उनके नंबर कट जाते हैं। अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो उत्तरों को प्वाइंट्स में तैयार करें। महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को अंडरलाइन करना न भूलें। इससे परीक्षक की नजर सीधे महत्वपूर्ण चीज़ों पर पढ़ेगी और वे अच्छे नंबर देंगे। उत्तर की भाषा सरल होनी चाहिए। सूत्र में गलतियों से बचें।