बोर्ड के छात्र ऐसे करें संस्कृत की तैयारी, मिल सकेंगे पूरे अंक
अलग-अलग राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए संस्कृत और हिंदी विषय में अच्छा प्रदर्शन होना चाहिए। संस्कृत एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें आप न्यूनतम प्रयास से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सकते हैं। संस्कृत का पेपर अन्य विषयों की तुलना में जल्दी ही हल हो जाता है। आइए जानते हैं संस्कृत पढ़ने के टिप्स, जिनकी मदद से छात्र परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
निबंधों को अच्छे से तैयार करें
संस्कृत की परीक्षा में कई ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनके उत्तर निबंध में देना होते हैं। निबंधों से संबंधित प्रश्न सबसे ज्यादा स्कोरिंग होते हैं। निबंधों को आसानी से याद किया जा सकता है। अन्य विषयों से हटकर संस्कृत में निंबध के निर्धारित टॉपिक होते हैं। अधिकांश निबंध प्रश्न वर्षों तक दोहराए जाते हैं। छात्र पाठ्यक्रम में दिए गए टॉपिकों पर निबंध तैयार कर लें, इसके साथ ही पुराने प्रश्न पत्रों को देखते रहें।
अभ्यास है जरूरी
संस्कृत सरल विषय है, लेकिन इसमें छात्रों को अभ्यास करना होता है। संस्कृत में आप जितना लिखेंगे, उतना ही आपको याद रहेगा। संस्कृत विषय में गद्यांश, छंद, संधि, धातु, विभक्ति, समाज, प्रत्यय, उपसर्ग होते हैं। इन सभी को बार-बार पढ़ें। संस्कृत में समझने के लिए ज्यादा चीज़ें नहीं होती है, हालांकि इसकी मूल अवधारणाओं को समझना जरूरी है। अगर आप एक ही टॉपिक का बार-बार रिवीजन करते हैं तो वे आपको याद हो जाते हैं।
व्याकरण को मजबूत करें
संस्कृत की परीक्षा में व्याकरण की छोटी-छोटी गलतियों में नंबर कट जाते हैं। छात्र प्रत्येक पाठ की व्याकरण को अच्छे से तैयार करें। महत्वपूर्ण विभक्ति, संधि और श्लोकों को लिख-लिख कर याद करें। ध्यान रहे कि श्लोक में व्याकरण की ज़रा सी भी गलती होने पर आपके नंबर कट सकते हैं। पर्यायवाची, विलोम, समानार्थक, विशेषण शब्दों को अच्छी तरह याद कर लें। प्रकृति प्रत्यय, वाच्य परिवर्तन, कालबोधक, अव्यय पद, शुद्ध-अशुद्ध जैसे वाक्यों को बार-बार पढ़ें।
गद्यांश को रटने के बजाय समझें
कई छात्र तैयारी के दौरान संस्कृत के गद्यांश को रट लेते हैं, लेकिन परीक्षा वाले दिन सब कुछ भूल जाते हैं। इससे बचने के लिए आप गद्यांश को रटने की बजाय समझने पर ध्यान दें। महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर हिंदी में समझ लें। अनुवाद का अभ्यास करें। परीक्षा में आवेदन पत्र लिखने को आते हैं, इन्हें अच्छी तरह समझ लें। वैकल्पिक सवालों की तैयारी करें। छात्र संस्कृत पढ़ने के लिए शांत स्थान का चुनाव करें और समय-सारणी के अनुसार पढ़ें।