BPSC: बिहार में हेडमास्टर के 6,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षकों के 6,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च यानि शनिवार से शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के कितने पद पर भर्ती की जाएगी?
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कुल 6,421 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 2,571 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 639 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 769 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1,157 पद, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 192 पद, अनुसूचित जाति के 1,027 पद और अनुसूचित जनजाति के 66 पद पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उम्मीदवार भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed. या B.A.Ed या B.Sc.Ed की डिग्री होनी चाहिए। 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' में उत्तीर्ण होना चाहिए। बता दें कि महिला और अन्य आरक्षित समुदाय के लोगों को पांच प्रतिशत छूट मिलेगी।
आवेदन के लिए अनुभव कितना होना चाहिए?
राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर 10 वर्ष की लगातार सेवा। CBSE, CISCE या BSEB से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर 12 वर्ष की लगातार सेवा और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आठ वर्ष की लगातार सेवा। राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर आठ वर्ष की लगातार सेवा।
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए?
पंचायत और नगर निकाय के अधीन कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी। CBSE, CISCE, BSEB से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए 1 अगस्त, 2021 को न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित श्रेणी में सरकार के प्रावधान के अनुसार छूट दी जाएगी और सेवानिवृत्त होने के लिए 60 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है।
दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
इस पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। सामान्य अध्ययन से 100 और B.Ed. कोर्स से 50 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। हर एक सवाल के लिए एक अंक मिलेंगे जबकि 0.25 अंक गलत उत्तर देने पर कटेंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, OBC के लिए 34 प्रतिशत और SC, ST महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम क्वालिफाई अंक है।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य, OBC, अन्य राज्य के आवेदकों के लिए यह शुल्क 750 रुपये है। SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 200 रुपए है। वहीं महिला उम्मीदवार (बिहार) के लिए यह शुल्क 200 रुपये निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया: भर्ती के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों की ओर से हासिल किए गए उच्चतम अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें। यहां नए पेज पर सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क जमा कर दें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।