CTET का परिणाम घोषित, 6.65 लाख उम्मीदवार हुए उत्तीर्ण
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर, 2021 में CTET दिया था, वह अपने नतीजों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले CBSE ने 1 फरवरी, 2022 को परीक्षा की आंसर की जारी की थी और उम्मीदवारों को 4 फरवरी तक इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया था।
क्या है CTET?
CTET का आयोजन CBSE साल में दो बार करता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होते हैं, वह देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाते हैं।
6.65 लाख उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की CTET परीक्षा
CBSE के अनुसार, CTET के पेपर-1 के लिए उपस्थित हुए 14,95,511 उम्मीदवारों में से 4,45,467 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इसके अलावा 12,78,165 उम्मीदवार पेपर-2 के लिए उपस्थित हुए थे, जिसमें से 2,20,069 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। इस प्रकार इस परीक्षा में कुल 6.65 लाख उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। बोर्ड ने सिर्फ नतीजों को घोषणा की है, जबकि मार्कशीट और सर्टिफिकेट बाद में जारी किए जाएंगे।
CTET पास करने के लिए कितने अंक लाना है जरूरी?
CTET उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 60 फीसदी यानी 150 में से 90 अंक प्राप्त करना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के आवेदकों को 55 फीसदी यानी 150 में से 82 अंक लाने होते हैं। CTET 2019 की कट-ऑफ की बात की जाए तो सामान्य वर्ग की कट-ऑफ 90, OBC की 82, SC और ST की 80 और EWS की कट-ऑफ 82 रही थी।
डिजिलॉकर पर भी अपलोड होंगे स्कोर कार्ड
पेपर-1 के सफल उम्मीदवार प्राथमिक कक्षाओं और पेपर-2 में सफल रहे अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड और CTET का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। सफल उम्मीदवार अपना प्रमाण-पत्र और स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट या डिजिटल लॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। CBSE की तरफ से जल्द ही इन्हें डिजिलॉकर की वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
कैसे चेक करें CTET का परिणाम?
CTET का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 'CTET Dec 2021' के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी गई जानकारी जैसै अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करके लॉगिन करें। अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।