एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कक्षा 12 पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, AAI जूनियर और सीनियर असिस्टेंट के कुल 156 पदों पर भर्ती करेगा।
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के 132 पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस) के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) के 13 पदों और सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैग्वेंज) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इनको भविष्य में घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस): इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास कक्षा 10 पास होने के साथ-साथ मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल या फायर में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस): इन पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ उन्हें टाइपिंग भी आनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
सीनियर असिस्टेंट
सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट): इन पदों के लिए उम्मीदवार ने BCom पास करने के साथ-साथ कंप्यूटर में तीन-छह महीने का कोर्स किया हो।
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैग्वेंज): इन पदों के लिए उम्मीदवार ने हिंदी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए जिसमें उसने अंग्रेजी विषय की भी पढ़ाई की हो। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अंग्रेजी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और हिंदी विषय की भी पढ़ाई की हो, वे भी आवेदन के पात्र हैं।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु की गणना 25 अगस्त, 2022 के आधार पर की जाएगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन क्रिमी लेयर) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में तीन साल की छूट और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट मिलेगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा, जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन CBT और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।
CBT में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर दो घंटे में देने होंगे।
इस परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को पास माना जाएगा जिनके कम से कम 50 प्रतिशत अंक होंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले AAI की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर जाने के बाद 'Careers' सेक्शन पर क्लिक करें।
अब इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद लॉगिन करें और शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।