BPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के कितने पदों पर भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 208 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 83 पद, आर्थिक रूप से कमजोर (OBC) वर्ग के लिए 24 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 38 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 34 पद, अनुसूचित जाति (ST) के लिए 2 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 21 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 6 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
BPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ B.E, B.Tech, B.S, B.Sc (इंजीनियरिंग), M.E, M.Tech, M.S या कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड M.Tech या इनके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि इस भर्ती के लिए डिस्टेंस या ओपन मोड से ली गई इंजीनियरिंग की डिग्री मान्य नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवार का चयन एकेडमिक रिकॉर्ड और रिसर्च, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं जिसमें संविदा पर नियोजित असिस्टेंट प्रोफेसरों को 25 अंक का वेटेज मिलेगा। वहीं एकेडमिक रिकॉर्ड और रिसर्च वर्क के लिए 20 अंक का वेटेज, लिखित परीक्षा के लिए 40 अंक का वेटेज और इंटरव्यू में प्रदर्शन के लिए 15 अंक का वेटेज मिलेगा।
आयु क्या होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त, 2022 के आधार पर की जाएगी। वेतन: असिस्टेंट प्रोफेसर को वेतनमान लेवल 10 के अनुसार दिया जाएगा। बेसिक पे स्केल 57,700 रुपये प्रति माह होगा। इसके अलावा बिहार सरकार के नियमानुसार सभी भत्ते और सुविधाएं अलग से दी जाएंगी। कुल मिलाकर हर महीने सैलरी 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन करने वाले SC, ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं अन्य वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित किया गया है।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें। इसके बाद व्यक्तिगत विवरण भरें और फिर दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।