
भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
देश की टॉप कंपनियों में शुमार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) और मानव संसाधन (HR) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर (शाम 5:00 बजे तक) है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
सिविल इंजीनियरिंग: 40 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 30 पद
IT या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग: 20 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 15 पद
कैमिकल इंजीनियरिंग: 10 पद
मैटलर्रजी इंजीनियरिंग: 5 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस): 10 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी मानव संसाधन (HR): 150 पद
बता दें कि BHEL में निकाली गई इन सभी पदों पर भर्ती की संख्या भविष्य में घट या बढ़ भी सकती है। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण मिलेगा।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार का सम्बन्धित ट्रेड में ग्रेजुएट (BE या BTech) पास होना चाहिए।
वहीं, एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होने के साथ ही CA या CWA परीक्षा पास की होनी चाहिए।
इसके अलावा एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (HR) के लिए ग्रेजुएशन के साथ-साथ मानव संसाधन या पर्सनल मैनेजमेंट एण्ड इंडस्ट्रियल रिलेशंस या सोशल वर्क में दो वर्ष की फुल-टाइम डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आयु क्या होनी चाहिए?
इंजीनियर के पदों के लिए BTech पास कर चुके उम्मीदवार की उम्र 27 वर्ष और MTech पास कर चुके उम्मीदवार की उम्र 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (HR) के पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष निर्धारित की गई है।
बता दें कि उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 सितंबर, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए CBT का आयोजन 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये ही है
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले BHEL की आधिकारिक वेबसाइट www.bhel.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'Notice Board' लिंक पर क्लिक करें और फिर 'Recruitment' लिंक पर क्लिक करें।
अब भर्ती से संबंधित लिंक पर जाएं और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और और 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।