
उत्तर प्रदेश: आर्किटेक्ट-सिविल इंजीनियर के 1800 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
इंजीनियरिंग या आर्किटेक्ट की पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने आर्किटेक्ट-सिविल इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की तरफ से की जा रही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) या तीन वर्ष का डिप्लोमा या बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की नियुक्ति उसी जिले में होगी जहां का वह स्थायी निवासी होगा। इसका अलावा किसी सरकारी या गैर-सरकारी संस्थान से जुड़े उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
भर्ती
क्या काम करना होगा, कितने पदों पर भर्ती होगी?
इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को उनके जिले में पंचायती राज विभाग की तरफ से कराए जा रहे कामों का लेखा-जोखा, लेआउट का काम, मेजरमेंट बुका का काम और सिविल से संबंधित अन्य कार्यों को पूरा करना होगा।
विभाग के मुताबिक, सभी जिलों में 25-25 आर्किटेक्ट-सिविल इंजीनियर की भर्ती की जाएगी। राज्य में कुल 75 जिले हैं। इस अनुसार विभाग की तरफ से कुल 1,875 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेतन
वेतन कितना मिलेगा?
इन पदों पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को मासिक वेतन नहीं मिलेगा। विभाग ने कहा कि उम्मीदवार को जो प्रोजेक्ट कार्य सौंपा जाएगा, उसे उस कार्य की लागत का कुल दो प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।
बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार को सिर्फ तीन वर्ष तक ही कार्य करने का अवसर मिलेगा, लेकिन पंचायत विभाग चाहे तो उम्मीदवार का कार्यकाल दो और वर्षों तक बढ़ सकता है।
जानकारी
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभाग इन पदों पर उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर करेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.prdfinance.up.gov.in पर जाएं।
इसके बाद इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
अब सभी जानकारी भरने के बाद 'सेव एंड प्रोसीड' पर क्लिक करें और फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
इसके बाद डिस्क्लेमर पर क्लिक करें और फिर 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।