Page Loader
UGC NET: NTA ने इतिहास के पेपर लीक की खबर को बताया भ्रामक, दी ये जानकारी
NTA की तरफ से 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया था UGC NET का इतिहास का पेपर

UGC NET: NTA ने इतिहास के पेपर लीक की खबर को बताया भ्रामक, दी ये जानकारी

लेखन तौसीफ
Oct 13, 2022
11:43 am

क्या है खबर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की परीक्षाओं का आयोजन तीन चरण में किया जा रहा है। पहले चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर के बीच आयोजित की जा रही है। इस बीच 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया इतिहास का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सफाई देते हुए इस खबर का खंडन किया है।

जानकारी

UGC NET क्या है?

UGC NET एक कंप्यूटर आधारिक परीक्षा है, जिसका आयोजन विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और PhD करने के लिए जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) देने के लिए किया जाता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और ये परीक्षा 81 विषयों में आयोजित की जाती है। UGC NET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

पेपर लीक

पेपर लीक की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

NTA ने मंगलवार शाम को जारी किए गए बयान में बताया कि UGC NET की दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त रूप से हुई 10 अक्तूबर की परीक्षा की दूसरी पाली के इतिहास (06) के पेपर के लीक होने को लेकर एक नकली ट्वीट और यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने कहा है कि यह साफ किया जाता है कि कोई भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है।

बयान

वास्तविक उम्मीदवारों को वास्तविक मुद्दे से भटकाने की कोशिश- NTA

एजेंसी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है उसका फॉर्मेट असल से अलग है। NTA ने सभी हितधारकों से सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स से सावधान रहने का आग्रह किया जो 'वास्तविक उम्मीदवारों को वास्तविक मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।' वहीं UGC चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने भी NTA का नोटिस शेयर करते हुए उम्मीदवारों से सोशल मीडिया पर फेक ट्वीट्स से सावधान रहने की सलाह दी है।

प्रदर्शन

बुधवार को पेपर लीक मामले में AISA और SFI कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन

बता दें कि इतिहास पेपर लीक मामले में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली में UGC भवन में प्रवेश कर इस विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग की। इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने UGC के अध्यक्ष को पत्र लिखकर NTA को परीक्षा संचालन एजेंसी से हटाने और मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने की मांग की।

एडमिट कार्ड

14 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

NTA ने 14 अक्टूबर, 2022 परीक्षा के लिए UGC NET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nta.nic.in से चौथे चरण की परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो वह NTA हेल्प डेस्क से 011-40759000 या 011-6922770 पर संपर्क कर सकता है।