GPAT के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। 9 अप्रैल, 2022 को होने वाली GPAT के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन घंटे में 125 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
बता दें कि GPAT एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) है। विभिन्न मास्टर ऑफ फार्मेसी (M.Pharm.) कोर्सों में प्रवेश के लिए NTA यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराती है। उम्मीदवार से इस परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा। इस परीक्षा का सिलेबस अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) निर्धारित करता है। यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी और इसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय मिलेगा।
GPAT स्कोर के आधार पर 800 संस्थानों में होगा एडमिशन
बता दें कि GPAT स्कोर के आधार पर उम्मीदवार देशभर के विभिन्न संस्थानों में स्नातकोत्तर स्तर के फॉर्मेसी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। संस्थान में एडमिशन के लिए न्यूनतम स्कोर की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित कॉलेज में संपर्क करना होगा। GPAT के तहत 800 फार्मा संस्थानों में एडमिशन मिलता है और इसके लिए लगभग 40,000 सीटें हैं। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी नतीजे जारी होने के बाद जारी की जाएगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gpat.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद GPAT के हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद 'डाउनलोड एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें। अब GPAT एडमिट कार्ड प्रदर्शित होने के बाद विवरणों को ध्यान से जांच लें। इसके बाद उम्मीदवार GPAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करे लें। परीक्षा केंद्र मे एडमिट कार्ड लेने जाने के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
GPAT से जुड़ी समस्या के निवारण के लिए हेल्प डेस्क से करें संपर्क
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी NTA की हेल्प डेस्क के नंबरों, 011 40759000, और 011 69227700, पर फोन मिला सकते हैं। इसके अलावा वे gpat@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।