Rajasthan Paper Leak: REET के बाद अब पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक, दोबारा होगी परीक्षा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का पेपर लीक हो जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) एमएल लाठर के अनुसार, 14 मई को दूसरी पाली में आयोजित हुए पेपर की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी। इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने आठ लोगों की गिरफ्तारी की है और उनसे पूछताछ कर रही है।
जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के निजी स्कूल से लीक हुआ पेपर
लाठर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पेपर जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के एक निजी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम से लीक हुआ था। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से पेपर रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। बता दें कि 14 मई की जिस दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था, उसमें लगभग 2.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
केंद्र अधीक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई
SOG के अधिकारियों के अनुसार, जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक की तरफ से पेपर को समय से पहले खोले जाने के कारण पेपर लीक हुआ। स्कूल के केंद्र अधीक्षक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। एक अन्य मामले में भर्ती परीक्षा में नकल सामग्री का उपयोग करने के लिए एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मामले में सोडाला थाना पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले उम्मीदवार को गिरफ्तार किया।
13 मई को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए हुई 2 लाख की ठगी
न्यूज 18 के मुताबिक, भर्ती से जुड़े एक अन्य मामले में परीक्षार्थी शुभम ने 13 मई को हुई परीक्षा का पेपर प्राप्त करने के लिए शकील नाम के युवक को 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन शकील उसे परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके पास से करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और नगदी समेत परीक्षा से संबंधित सामान मिला है।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत भरे जाएंगे 4,438 पद
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई तक सुबह और शाम को दो पालियों में किया गया था और इसमें लगभग 11.53 लाख उम्मीदवार बैठे थे। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,438 पदों में से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 4,161 पदों, कांस्टेबल टेलीकॉम के 154 पदों, कांस्टेबल ड्राइवर के 100 पदों और कांस्टेबल बैंड के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं समेत कोई भी सार्वजनिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त प्रावधानों वाला एंटी चीटिंग बिल मार्च, 2022 में विधानसभा में पास हो गया। बिल में परीक्षाओं के पेपर लीक और नकल गिरोह में शामिल लोगों को अपराध साबित होने पर पांच से 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा नकल कराने में शामिल लोगों पर सजा के साथ 10 लाख से 10 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा।