
UGC ने दिया सभी कॉलेज-विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने का आदेश, कोविड प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालन
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए लगभग सभी राज्यों में स्कूलों को पूर्ण क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भी नोटिस जारी कर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने का आदेश दिया है।
UGC ने अपने नोटिस में सभी विश्वविद्यालयों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की है।
कोविड-19
कोविड की स्थिति को देखते हुए खोले जा सकते हैं विश्वविद्यालय-कॉलेज- UGC
UGC ने नोटिस में कहा है कि आयोग शुरू से कोविड-19 स्थिति को ध्यान रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करता आया है।
नोटिस में लिखा है, "केंद्र, राज्य सरकारें या सक्षम अधिकारियों अपने संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के हिसाब से विश्वविद्यालयों-कॉलेजों को खोल सकते हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिश्रित मोड में कक्षाएं और परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं।"
जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने को कहा
UGC ने नोटिस में लिखा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों से हर समय कोरोना वायरस के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया है।
संस्थान
दो साल बाद दोबारा खुल रहे उच्च शिक्षा संस्थान
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं थी।
अधिकारियों ने दिसंबर में शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर और नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने संक्रमित मामलों को बढ़ा दिया था, जिसके बादर कॉलेज-विश्वविद्यालय फिर से बंद कर दिए गए।
हालांकि अब लगभग दो साल बाद इन संस्थानों को पूर्ण रूप से दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
UGC ने ट्वीट कर दी विश्वविद्यालयों-कॉलेजों को दोबारा खोलने की सूचना
UGC letter regarding re-opening of Universities and Colleges Post Lockdown due to COVID-19 Pandemic. pic.twitter.com/TsUorc8iPG
— UGC INDIA (@ugc_india) February 12, 2022
दिल्ली
17 फरवरी से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ, इलाहाबाद सहित कई विश्वविद्यालयों को खोल दिया गया है। इन विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों को 17 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है। यहां छात्र लंबे समय से विश्वविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे।
उधर पश्चिम बंगाल स्थित जाधवपुर विश्वविद्यालय में शिक्षक संगठन ने UGC से मांग की है कि ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए उन्हें अभी थोड़ा और समय दिया जाए।