CMAT 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। CMAT रजिस्ट्रेशन विंडो 17 मार्च, 2022 को बंद कर दी गई थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे CMAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
9 अप्रैल को आयोजित होगी CMAT
बता दें कि CMAT का आयोजन 9 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। CMAT में उम्मीदवार को 100 वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न के उत्तर हल करने के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा को चार खंडों में बांटा जाता है जिसमें उम्मीदवारों से लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, क्वॉन्टिटेटिव टेक्नीक एंड डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
किस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है CMAT
CMAT एक राष्ट्रीय स्तरीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसके जरिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से संबद्ध कॉलेजों में मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। दो वर्षीय मॉस्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पाठ्यक्रमों के अलावा CMAT स्कोर का उपयोग पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हुई थी।
CMAT एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
CMAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cmat.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'Common Management Admission Test' के लिंक पर क्लिक करें। अब 'Login Through Application Number & Date of Birth' के लिंक पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार 'CMAT 2022' के लिंक पर क्लिक करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
CMAT से संबंधित जानकारी के लिए NTA हेल्पडेस्क पर करें संपर्क
अगर CMAT एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो रही है या फिर CMAT से संबंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए हो तो उम्मीदवार इसके लिए 011 40759000 या 011 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं।