पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के VC छात्रों से बोले- किसी से झगड़ा हो जाए तो मर्डर करके आना
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (VC) राजा राम यादव के एक बयान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में VC छात्रों को झगड़ा करने और हत्या करने के लिए प्रेरित करते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, यह वीडियो गाजीपुर का है। यहां VC राजा राम यादव अपनी यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेज में एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
क्या कहा था VC ने?
VC ने कहा, "अगर आप पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के छात्र हो तो मेरे पास कभी रोते हुए मत आना। अगर कभी किसी से झगड़ा हो जाए तो उसकी पिटाई करके आना और तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना, बाकी हम देख लेंगे।"
VC के बयान का वीडियो
बयान पर शुरू हुआ विवाद
सोशल मीडिया पर इस बयान के वायरल होते ही राजनीतिक और अकादमिक जगत से जुड़ी शख्सियतों के अलावा आम लोगों ने भी VC की निंदा की है। उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के व्यक्ति को ऐसे पद पर नहीं रहना चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस नेता शेलैंद्र सिंह ने कहा कि VC का पद गरिमा वाला पद होता है। उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक है।
VC ने कहा- तोड़मरोड़ कर पेश किया गया बयान
अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख VC राजा राम यादव बचाव की मुद्रा में आ गए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। VC ने कहा कि उनका बयान छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए था। उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र अपने हकों के लिए लड़ रहा है तो वह गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर कायम है और छात्रों का हौंसला बढ़ाते रहेंगे।
राज्यपाल ने लिया मामले का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इस मामले में VC से जवाब मांगा है। साथ ही उनसे स्थानीय अखबारों में इस बारे में छपी खबरों की कटिंग भी मांगी है। कुलाधिपति की हैसियत से उन्होंने कुलपति राजा राम यादव से यह पूछा हैै कि उस कार्यक्रम में उन्होंने कहा क्या था। राज्यपाल ने कहा कि कुलपति का जवाब आने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा।
इस खबर को शेयर करें