तमिलनाडुः कॉलेज हॉस्टल में PUBG पर रोक, वार्डन बोले- छात्रों को लत लग गई
इस साल की बेस्ट गेम 'प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG)' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। PUBG को गूगल प्ले की 'बेस्ट ऑफ 2018' लिस्ट में 'बेस्ट गेम ऑफ 2018' के साथ-साथ भारत में 'यूजर्स चॉइस गेम ऑफ 2018' का खिताब मिला है, लेकिन तमिलनाडु के एक कॉलेज के हॉस्टल में इस गेम पर रोक लगाई गई है। यहां के वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने छात्रों को हॉस्टल में यह गेम नहीं खेलने के लिए कहा है।
हॉस्टल में PUBG खेलने की अनुमति नहीं
लड़कों के हॉस्टल के इंचार्ज की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। नोटिस में लिखा है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ छात्र PUBG जैसे ऑनलाइन गेम्स खेल रहे हैं, जिनकी अनुमति नहीं है।' नोटिस में कहा गया है कि गेम खेलने की वजह से उनके रूममेट डिस्टर्ब होते हैं और इस कारण से हॉस्टल का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है।
छात्रों को करियर बनाने पर ध्यान देने की सलाह
नोटिस में आगे कहा गया है कि VIT में ऑनलाइन गेम खेलना और इन पर शर्त लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। छात्रों को चेताते हुए इसमें कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर VIT के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में छात्रों को फिजिकल गेम, दूसरे स्पोर्ट्स खेलने और करियर बनाने पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर इस नोटिस को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस वजह से जारी हुआ नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्टल के एसोसिएट चीफ वार्डन ने बताया कि उन्होंने यह नोटिस बीते शुक्रवार को जारी किया था क्योंकि छात्रों को इस गेम की लत लग चुकी है। नोेटिस की जरूरत के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कई छात्रों की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस गेम की वजह से छात्र कक्षाओं में नहीं आ रहे थे और हॉस्टल में काफी शोर-शराबा रहता है।
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।