JNU: MBA में प्रवेश के लिए 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी
क्या है खबर?
अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है।
JNU में MBA प्रवेश के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आइए जानें JNU MBA की पूरी प्रक्रिया।
आवेदन तिथि
20 जनवरी, 2019 से शुरू होंगे आवेदन
जो छात्र JNU में MBA एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च, 2019 तय की गई है।
जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड होंगे, उन्हें 15 अप्रैल, 2019 से 18 अप्रैल, 2019 के बीच साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 2,000 शुल्क का भुगतान और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 1,000 शुल्क का भुगतान करना होगा।
पात्रता
क्या होनी चाहिए पात्रता
JNU MBA प्रवेश के लिए सामान्य उमीदवरों ने 60%, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों ने 55% और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PWD वर्ग के उम्मीदवारों ने 45% अंक के साथ ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
साथ ही उम्मीदवारों ने CAT 2018 परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो, क्योंकि उम्मीदवारों का चयन उनके CAT 2018 में प्राप्त स्कोर के आधार पर ही किया जाएगा। इसी के साथ फाइनल प्रवेश के लिए 26 अप्रैल को लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
जानकारी
ऐसे करें MBA के लिए अच्छे कॉलेज का चयन
MBA करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कॉलेज चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। छात्रों को कॉलेज का चयन करने से पहले कई कारकों पर विचार करना होगा। सही कॉलेज चुनने के लिए कुछ सुझाव पढ़ सकते हैं। सुझाव के लिए यहां क्लिक करें।