IGNOU ने जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख दोबारा बढ़ाई, ऐसे करें आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि पहले IGNOU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 सितंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन फिर उसे 10 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब फिर से तारीख बढ़ाई गई है।
IGNOU ने तारीख बढ़ाने के संबंध में क्या जारी किया बयान?
IGNOU में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए नए एडमिशन की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, IGNOU ने इसके साथ ही यह भी साफ किया कि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-आधारित कोर्सेज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई गई है।
IGNOU ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ODL कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्र वेबसाइट www.ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं और ऑनलाइन कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्र वेबसाइट www.ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं। इसके बाद छात्र अपने कोर्स को चुनें और रजिस्ट्रेशन करें। अब आवेदन संख्या का उपयोग करके दोबारा लॉगिन करें। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी निकालकर प्रिंटआउट निकाल लें।
2 दिसंबर से शुरू होंगी टर्म-एंड परीक्षाएं
बता दें कि IGNOU ने हाल ही में टर्म-एंड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर घोषणा की थी। मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा था कि यह परीक्षाएं 2 दिसंबर, 2022 से लेकर जनवरी, 2023 तक चलेंगी। यह परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है?
IGNOU भारतीय संसदीय अधिनियम द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख छात्र IGNOU में पढ़ते हैं। IGNOU में घर बैठे पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है। जिन उम्मीदवारों को IGNOU के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी चाहिए, वह IGNOU की तरफ से जारी की गई ई-मेल आईडी ssc@ignou.ac.in या 011-29572513, 29572514 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।