
शाहिद कपूर की ये बड़ी फिल्म हुई बंद, निर्देशक अमित राय ने बॉलीवुड को ठहराया कसूरवार
क्या है खबर?
शाहिद कपूर पिछली बार फिल्म 'देवा' में दिखे थे। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई कमाल नहीं दिखाया, लेकिन शाहिद के रौबदार अवतार और डांस ने प्रशंसकों का खूब ध्यान खींचा। एक ओर जहां शाहिद निर्देशक फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, वहीं उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। अब खबर है कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही शाहिद अभिनीत बायोपिक फिल्म बंद हो गई है।
निशाना
इंडस्ट्री के क्रूर रवैये पर उठाए सवाल
मिड डे से निर्देशक अमित राय बोले, "यह व्यवस्था बहुत क्रूर है। आपके लिए यहां 180 करोड़ी फिल्म (OMG 2) के साथ अपनी काबिलियत साबित करना भी काफी नहीं है। कास्टिंग, प्रोडक्शन, स्टार और मैनेजमेंट की इस व्यवस्था में एक निर्देशक कैसे काम करेगा? आप 5 साल तक एक कहानी के साथ जीते हैं और कुछ ही मिनटों में कोई 5 पेज की एक किताब लिखकर आपको थमा देता है कि फिल्म में क्या गलत है और क्या सही।"
फिल्म
मराठा योद्धा की भूमिका निभाने वाले थे शाहिद
साल 2024 में अमित राय ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म बनाने की अपनी दिली इच्छा जाहिर की थी और सबकुछ लगभग तय था। शाहिद को इस मराठा योद्धा की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था, लेकिन महज 1 साल बाद ही चीजें बदल गईं। अमित ने बताया कि वह बॉलीवुड की क्रूर व्यवस्था के शिकार हुए हैं और यही वजह है कि उनकी इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
सीख
निर्देशक को मिला ये सबक
इस अनुभव ने निर्देशक को एहसास दिलाया कि निर्माता बनना ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है, इसलिए अपनी अगली फिल्म 'धर्मा' के लिए अमित ने किसी और पर नहीं, बल्कि खुद पर और इस सामाजिक नाटक को कहने की अपनी चाहत पर भरोसा किया। अमित को इसके लिए हंगरी के सिनेमैटोग्राफर माटे हर्बा व लोकप्रिय एक्शन और मोशन-कैप्चर विशेषज्ञ इसाक हैमोन का खास समर्थन मिला। अमित ने आगे बताया कि उनकी अगली फिल्म से पंकज त्रिपाठी जुड़े हैं।
तंज
बॉलीवुड में उदार कलाकार मिल पाना दुर्लभ है- निर्देशक
बातचीत में अमित आगे कहते हैं, "मेरी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का हिस्सा रहे पंकज त्रिपाठी मेरे अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। अक्षय कुमार ने भी फिल्म की कहानी में बड़ी दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने पूछा था कि मैंने उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव क्यों नहीं दिया।" अमित ने बताया कि ये दोनों ही कलाकार बेहद उदार हैं, जो बॉलीवुड में मिलने बहुत दुर्लभ हैं। यहां किसी फिल्म में सितारों को लेना बड़ा मुश्किल है।
जानकारी
...जब 13 साल तक काम के लिए तरसते रहे थे अमित
साल 2010 में आई 'रोड टू संगम' जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने के बावजूद अमित को 13 वर्षों तक किसी ने काम नहीं दिया था। जब उन्होंने 'OMG 2' की कहानी लिखी तो इस पर कोई भी प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाने को राजी नहीं हुआ था।