छत्तीसगढ़ में 12,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 12,000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है।
राज्य में कुल 12,489 स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 6 मई सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में विभाग जल्द विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा।
पद
पदों का विवरण
राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने भर्ती अधिसूचना के साथ ट्वीट कर जानकारी दी है।
इसके मुताबिक, छत्तीसगढ स्कूल शिक्षा विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती आवेदन मंगाए हैं।
12,489 पदों में से ई और टी संवर्ग के 6,285 पद सहायक शिक्षक और 5,772 पद शिक्षक के हैं।
वाणिज्य व्याख्याता के 66 पद, गणित व्याख्याता के 147 पद और भौतिकी व्याख्याता के 219 पद हैं।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
सहायक शिक्षक पदों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं, D.Ed/B.Ed/B.El.Ed की डिग्री और TET (प्राथमिक स्तरीय) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
शिक्षक पद के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, D.Ed/B.Ed/B.El.Ed उत्तीर्ण होने के साथ TET (उच्च प्राथमिक स्तरीय) उत्तीर्ण होना जरूरी है।
व्याख्यता पद के लिए भी स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इस बार राज्य में विषयवार सीधी भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होमपेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पंजीकरण करें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म में नाम, नंबर और शैक्षिक योग्यता संबंधी मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद विभिन्न पदों के लिए प्राथमिकता तय करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
आवेदन करने के लिए शुल्क संबंधी जानकारी विस्तृत अधिसूचना में जारी की जाएगी।
चयन
व्यापम लेगा भर्ती परीक्षा
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा।
अभी परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं की गई है। छत्तीसगढ़ में शिक्षक के पद पर कार्य कर रहे युवाओं को बोनस अंक भी दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश में 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है।
इसके बाद राज्य सरकार ने भर्तियां निकाली गई हैं।