RPSC: वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी
सामान्य, TSP और सहरिया क्षेत्र के आधार पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों में से सामान्य वर्ग के 318 पद, जनजातीय विकास योजना (TSP क्षेत्र) के 141 पद और सहरिया क्षेत्र के दो पद शामिल हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd) में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
पैटर्न
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
RPSC के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 460 अंक की परीक्षा होगी और 40 अंक उम्मीदवार को उनके खेल में प्राप्त सर्टिफिकेट के आधार पर दिए जाएंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत दो पेपर होंगे जिसमें पहला पेपर 200 अंक और दूसरा पेपर 260 अंक का होगा।
दोनों पेपर दो-दो घंटे के होंगे और इन दोनों पेपर में पास होने के लिए उम्मीदवार को 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 350 रुपये और राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उन आवेदकों को 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब आवेदन संख्या की मदद से लॉगिन करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।