देशभर की IITs में फैकल्टी के 4,596 पद रिक्त, जानें किस IIT में कितने पद खाली
केंद्र सरकार के अनुसार, इंजीनियरिंग के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में फैकल्टी के 4,500 से अधिक पद रिक्त हैं। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में दी। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि किस IIT में कितने पद खाली है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।
IIT खड़गपुर में सबसे अधिक पद हैं खाली
सुभाष ने राज्यसभा में भाजपा सांसद सीएम रमेश की तरफ से पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि देश के 23 IITs में फैकल्टी के कुल 4,596 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि सभी IITs में से फैकल्टी के सबसे अधिक पद IIT खड़गपुर में खाली हैं। इस IIT में फैकल्टी के कुल 798 पद खाली हैं। IIT बॉम्बे में फैकल्टी के रिक्त पदों की संख्या 517 है।
शिक्षा मंत्रालय ने सभी IIT से मिशन मोड में भर्ती करने का आग्रह किया
सरकार ने राज्यसभा में कहा कि रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है और IIT इससे संबंधित विज्ञापन जारी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो IIT में फैकल्टी के पदों के लिए आवश्यक योग्यता और अनुभव को पूरा करते हैं, उन उम्मीदवारों के लिए ये भर्ती पूरे वर्ष खुली रहती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने सभी IIT से फैकल्टी में रिक्तियों को मिशन मोड में एक विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से भरने का अनुरोध किया है।
अन्य IITs में कितनी रिक्तियां हैं?
अन्य IITs जिनमें 300 से अधिक रिक्तियां हैं, उनमें IIT धनबाद (446), रुड़की (419), कानपुर (382) और गुवाहाटी (307) हैं। जहां एक तरफ सभी पुराने IITs में 300 से अधिक रिक्तियां हैं, वहीं IIT दिल्ली में सबसे कम कुल 52 रिक्तियां हैं। वहीं देश में स्थापित नए IITs की बात की जाए तो यहां सबसे कम रिक्तियां हैं। तिरुपति IIT में कुल 15 पद और पलक्कड़ IIT में कुल 27 पद खाली हैं।
सितंबर, 2021 से लेकर अब तक 18 IITs में 286 शिक्षकों की हुई भर्ती
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद एए रहीम के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्र सरकार ने बताया कि सितंबर, 2021 से लेकर अब तक 18 IIT में 286 शिक्षकों की भर्ती की गई है। सरकार ने बताया कि IIT भुवनेश्वर, भिलाई और रुड़की में भर्ती रूकी हुई हैं, जबकि IIT मंडी, पटना और तिरुपति के परिसरों में फैकल्टी के पदों पर भर्ती की जा रही है।
किस वर्ग के कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन?
सरकार ने बताया कि IIT में फैकल्टी के पद के लिए सामान्य वर्ग के 2,258 उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से 41 चयनित हुए, जबकि OBC वर्ग के 15,322 उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से 126 का चयन हुआ। SC वर्ग के 9,881 उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से 78 का चयन हुआ और ST वर्ग के 2,043 उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिसमें से 27 का चयन हुआ।