पटना हाई कोर्ट ने सहायक पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन
सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। पटना हाई कोर्ट ने सहायक (ग्रुप बी) के 550 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रकिया 6 फरवरी से शुरु हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च, 2023 है। अभ्यर्थी हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
जानिए योग्यता और आयु सीमा
सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने के कोर्स का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट मांगा गया है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल तय की गई है। महिलाओं (अनारक्षित और EWS) के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए 42 साल रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
सहायक पद पर आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां 'रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें और सहायक भर्ती परीक्षा की अधिसूचना पढ़ें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करके आवेदन सबमिट करें। अनारक्षित श्रेणी, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 600 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सहायक पद के लिए परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को होगी।
चयन प्रकिया और वेतन
सहायक पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन चार चरणों में होगा जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल सकता है।
15 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
पटना हाई कोर्ट में सहायक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा राज्य के 15 जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा पटना, आरा, नालंद, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, दरभंगा, बेगूसराय, छपरा, पूर्णिया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर शहर में आयोजित होगी। आवेदन के लिए पहचान प्रमाण, स्थानीय पते का प्रमाण, आधार कार्ड, अंकसूची, पासपोर्ट फोटो और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्कैन सिग्नेचर की जरुरत रहेगी। आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।