Page Loader
CAPF में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
CAPF ने निकाली मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती (तस्वीरः पिक्साबे)

CAPF में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

लेखन राशि
Feb 09, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी की भर्तियां निकली हैं। भर्ती अभियान के जरिए CAPF, सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स और गृह मंत्रालय में रिक्तियां भरी जाएंगी। पंजीकरण प्रकिया 15 फरवरी 2023 से शुरु होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च, 2023 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CAPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

इतने पदों पर होगी भर्ती

भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर के कुल 297 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद, मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेट) के 107 पद और सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड) के पांच पद हैं।

योग्यता

योग्यता और आयु सीमा

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, तीनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद के लिए MBBS, DM और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसमें अधिकतम आयु सीमा 50 साल है। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS, पोस्ट ग्रेजुएट और 1.5 साल का अनुभव मांगा गया है। इसमें अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। मेडिकल ऑफिसर के लिए MBBS की डिग्री अनिवार्य है और अधिकतम आयु सीमा 30 साल है।

चयन

ये है चयन प्रकिया

CAPF की इस सरकारी नौकरी में चयन प्रकिया चार चरणों की होगी। सबसे पहले दस्तावेज सत्यापन होगा और इसके जरिए उम्मीदवारों की योग्यता जांची जाएगी। दूसरे चरण में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में फिजिकल स्टैंटर्ड टेस्ट कराया जाएगा। इसमें सफल हुए उम्मीदवारों की चौथे चरण में एक चिकित्सा परीक्षा ली जाएगी। इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग हिस्सों में नियुक्तियां दी जाएंगी।

आवेदन

ऐसे भरें आवेदन 

CAPF मेडिकल ऑफिसर के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर 'CAPF मेडिकल ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023' पर क्लिक करें। इसके बाद फार्म में पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। आवेदन भरने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।