REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। REET 2022 का आयोजन राजस्थान के विभिन्न शहरों में 23 और 24 जुलाई को होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब REET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अलग-अलग पालियों में 1,376 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
REET के पेपर-1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और पेपर-2 का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। पेपर-1 (लेवल-2) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा छह से आठ तक पढ़ाने के पात्र होंगे, जबकि पेपर-2 (लेवल-1) को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के पात्र होंगे। बता दें कि राजस्थान में इस परीक्षा के आयोजन के लिए कुल 1,376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
REET के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
REET लेवल-1 और लेवल-2 के लिए कुल 16,44,246 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 परीक्षा के लिए 3,86,508 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि लेवल-2 के लिए 12,57,738 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के जरिए लेवल-1 के 15,000 जबकि लेवल-2 के 31,500 पद भरे जाएंगे। लेवल-1 के तहत प्राथमिक और लेवल-2 के तहत माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
300 अंक की होगी परीक्षा
लेवल-1 की परीक्षा कक्षा एक से कक्षा पांच (प्राथमिक शिक्षक) के छात्रों को पढ़ाने के लिए और लेवल-2 की परीक्षा कक्षा छह से कक्षा आठ (उच्च प्राथमिक शिक्षक) तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर 300 अंक के होंगे और इन्हें पूरा करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक काटा जाएगा।
लेवल-1 परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम क्या होगा?
लेवल-1 परीक्षा में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से 90 अंक के प्रश्न होंगे। विद्यालय विषय के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और सामाजिक अध्ययन से 10-10 अंक और शैक्षणिक रीति विज्ञान के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य विज्ञान और सामजिक अध्ययन से आठ-आठ अंक के प्रश्न होंगे। शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेवल-2 परीक्षा के लिए क्या पाठ्यक्रम होगा?
लेवल-2 परीक्षा के लिए जारी किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार, इसमें राजस्थान के भौगौलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान से 70 अंक के प्रश्न होंगे। राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम और सामयिक विषय से जुड़े 60 अंक के प्रश्न होंगे, वहीं संबंधित विद्यालय विषय से 120 अंक के प्रश्न होंगे। इसके अलावा शैक्षणिक रीति विज्ञान से 20 अंक, शैक्षणिक मनोविज्ञान से 20 अंक और सूचना तकनीकी से 10 अंक के प्रश्न होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं। अब होमपेज पर इस प्रवेश परीक्षा से संबंधिथ एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पेज पर जाएं और अपना क्रेडेंशियल्स भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
परीक्षार्थी समय से पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचें क्योंकि उसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर पहली पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू होनी है तो परीक्षार्थी को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। इसी तरह दोपहर की पाली में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।