इंडियन बैंक ने निकाली 220 पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रकिया 16 फरवरी, 2023 से शुरु होगी और 28 फरवरी, 2023 को समाप्त होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार SO के 220 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन
SO पद पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों से होकर गुजरना होगा। पहला चरण है लिखित परीक्षा, जिसमें 100 अंकों के सवाल होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। दोनों चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंकों के आधार पर सूची बनाई जाएगी, फिर परिणाम घोषित किया जाएगा। सफल उम्मीदवारों को विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति दी जाएगी।
कितनी योग्यता चाहिए?
इंडियन बैंक ने आपदा प्रबंधन, क्रेडिट, मार्केटिंग, मानव संसाधन, सूचना सुरक्षा, सॉफ्टवेयर परीक्षण, नेटवर्क और IT सिक्योरिटी समेत विभिन्न विभागों में वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। सभी पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा मांगी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना पर जाकर योग्यता संबंधी जानकारी देख सकते हैं। एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है। एक से अधिक आवेदनों के मामले में केवल नवीनतम को ही वैध माना जाएगा।
आवेदन शुल्क कितने देना होगा?
बैंक भर्ती के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनूसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग श्रेणी (PH) के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 800 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।
जानें इंडियन बैंक के बारे में
इंडियन बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाला बैंक है। इस बैंक की स्थापना 15 अगस्त, 1907 को रामास्वामी चेट्टियार, अन्नामलाई चेट्टियार और कृष्णास्वामी अय्यर के सहयोग से हुई थी। इस बैंक का मुख्यालय तमिलनाडु के चेन्नई में है। बैंक का वैश्विक कारोबार करोड़ों में है। इंडियन बैंक की भारत में 5,000 से ज्यादा शाखाएं हैं। इन शाखाओं के संचालन के लिए बैंक के द्वारा समय-समय पर भर्तियां निकाली जाती हैं।