मध्य प्रदेश: 'जय श्रीराम' नहीं बोलने पर मुस्लिम बच्चे की पिटाई, केस दर्ज
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुस्लिम समुदाय के एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ पिटाई का मामला सामने आया है। एक शख्स ने कथित तौर पर बच्चे को जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा था और मना करने पर उसे थप्पड़ मार दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
मामला खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने बताया कि बच्चा कक्षा 5 का छात्र है और ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था। तभी कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने बच्चे को रोक लिया और उससे जय श्रीराम बोलने के लिए कहा। बच्चे के मना करने पर शख्स ने उसकी पिटाई कर दी। बच्चे ने डर कर जय श्रीराम का नारा लगा दिया जिसके बाद शख्स ने उसे जाने दिया।
धार्मिक भावना को पहुंची ठेस- बच्चे के पिता
बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा घटना से काफी डरा हुआ है और उन्होंने पुलिस से आरोपी शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि आरोपी शख्स पहले से ही बच्चे को जानता था। बता दें कि बच्चा जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड सहिता (IPC) की धारा 295 A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) , 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
क्या है सजा का प्रावधान?
धारा 295 के तहत किसी व्यक्ति के धार्मिक स्थान, वस्तु या भावना का अपमान करने पर आरोपी के खिलाफ एक वर्ष कारावास की सजा का प्रावधान है जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ-साथ आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है।
पिछले साल भी सामने आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में पिछले साल भी एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाने का मामला सामने आया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले पर राज्य में सियासत भी गरमा गई थी और कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर हमला बोला था। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।