Page Loader
मध्य प्रदेश: युवक ने बहन को तंग करने का किया विरोध, आरोपी के परिवार ने कर दी हत्या
मध्य प्रदेश के हरदा में बहन को तंग करने का विरोध करने पर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीरः pexels)

मध्य प्रदेश: युवक ने बहन को तंग करने का किया विरोध, आरोपी के परिवार ने कर दी हत्या

लेखन गजेंद्र
Dec 30, 2022
12:30 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के हरदा में एक युवक ने अपनी बहन को तंग करने का विरोध किया तो आरोपी युवक के परिवार ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रहटगांव के 22 वर्षीय जितेंद्र दामडे के रूप में हुई है। आरोपी परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें तंग करने वाले 26 वर्षीय युवक के अलावा उसके दो भाई व माता-पिता पुलिस की गिरफ्त में हैं।

वारदात

बहन ने बताया- रोज फोन पर मैसेज भेजता था आरोपी युवक

रहटगांव पुलिस थाने के प्रभारी मनोज उइक ने बताया कि वारदात जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर दूधकच्छ गांव में हुई है। परिवार के लोगों ने जितेंद्र के सीने और पेट पर चाकू से कई वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी उसे तंग करता था और रोज फोन पर संदेश भेजता था। आरोपी परिवार पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया और सजा की मांग की है।