Page Loader
केंद्रीय विद्यालय: कक्षा 1 में एडमिशन के लिए KVS ने जारी किया संशोधित शेड्यूल
कक्षा एक में एडमिशन के लिए KVS ने जारी किया संशोधित शेड्यूल

केंद्रीय विद्यालय: कक्षा 1 में एडमिशन के लिए KVS ने जारी किया संशोधित शेड्यूल

लेखन तौसीफ
Apr 28, 2022
05:55 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बुधवार को देश और विदेश में स्थित केंद्रीय विद्यालयों के 2022-23 सत्र में दाखिले का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, कक्षा एक में एडमिशन के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट और वेटिंग लिस्ट की घोषणा 29 अप्रैल को की जाएगी। जिन अभिभावकों ने कक्षा एक में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वह संशोधित शेड्यूल KVS की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

जानकारी

कक्षा एक में एडमिशन के लिए दो और लिस्ट होंगी जारी

कक्षा एक के में एडमिशन लिए दूसरी लिस्ट 6 मई को और तीसरी लिस्ट 10 मई को जारी की जाएगी। वहीं अगर प्राथमिकता श्रेणी के अनुसार अनारक्षित छात्रों के लिए कोई प्रोविजनल लिस्ट जारी हुई तो उसकी घोषणा 6 से 17 मई के बीच होगी।

अधिसूचना

दूसरी अधिसूचना भी हो सकती है जारी

NDTV के मुताबिक, अगर ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं तो शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत SC, ST और OBC (NCL) वर्ग के छात्रों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की दूसरी अधिसूचना 12 से 18 मई के बीच जारी की जाएगी। KVS की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा दो और इससे आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश की आखिरी तारीख आज यानि 28 अप्रैल है।

आयु

कक्षा एक में एडमिशन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

KVS ने केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इनमें कक्षा एक में एडमिशन के लिए आयु सीमा में बदलाव के साथ-साथ सांसद कोटा खत्म करने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में एडमिशन के लिए अब न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष और अधिकतम आयु सीमा आठ वर्ष कर दी गई है। इससे पहले कक्षा एक में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा छह वर्ष थी।

कक्षा 10

कक्षा 10 में एडमिशन के लिए कितने अंक होने चाहिए?

नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब कक्षा 10 में नए एडमिशन लेने के लिए छात्रों का कक्षा नौ में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। बता दें कि कक्षा 12 में एडमिशन के लिए भी कक्षा 11 में इतने ही अंक लाने होंगे। इसके साथ ही अब कक्षा दो से आठ तक में एडमिशन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। हालांकि, कक्षा नौ में एडमिशन के लिए छात्र को टेस्ट देना होगा।