केन्द्रीय विद्यालय: दाखिले के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, यहां से करें रजिस्ट्रेशन
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पहली और दूसरी क्लास में छात्रों को प्रवेश देने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। KV में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना देखने वालों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण अभिभावकों को विद्यालय न जाने के लिए अनुरोध किया गया है। पहली क्लास के लिए प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आइए जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख।
शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
KV में पहली क्लास में छात्रों के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त तक चलेगी। इसके साथ ही दूसरी क्लास से आगे के क्लास तक में प्रवेश के लिए भी 20 जुलाई से 25 जुलाई शाम 04:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। पहली क्लास के लिए चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 11 अगस्त और दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जाएगी।
12 सितंबर तक खत्म हो जाएगी दाखिला प्रक्रिया
11वीं को छोड़कर दूसरी क्लास से आगे तक की क्लासेस में प्रवेश के लिए चयनित छात्रों को पहली लिस्ट 29 जुलाई को शाम 04:00 बजे जारी की जाएगी। वहीं प्रवेश 30 जुलाई से 7 अगस्त के बीच दिए जाएंगे। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार सभी क्लासेस के लिए प्रवेश की अंतिम तारीख 10 सितंबर से 12 सितंबर के बीच है। जारी पूरा शेड्यूल अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
होनी चाहिए यह आयु सीमा
KV में छात्रों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। पहली क्लास में प्रवेश लेने के लिए छात्र की आयु पांच से सात वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं दूसरी के लिए आयु सीमा छह-आठ साल, तीसरी के लिए सात-नौ साल, चौथी के लिए आठ-दस साल, 5वीं के लिए 9-11 साल, 6वीं के लिए 10-12 साल, 7वीं के लिए 11-13 साल, 8वीं के लिए 12-14, 9वीं 13-15 और 10वीं के लिए 14-16 साल तय की गई है।
किस आधार पर दिया जाएगा प्रवेश?
शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पहली क्लास के लिए प्रवेश ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा। वहीं दूसरे से आठवीं तक में प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। यदि आवेदन सीटों की संख्या से ज्यादा हो जाते हैं तो लौटरी सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही 9वीं में प्रवेश एक परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा। 11वीं में प्रवेश छात्रों को 10वीं में प्राप्त नंबर के आधार पर होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या यहां टैप करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें पर टैप करें। अब दिए जा रहे सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ें। उसके बाद सूसे नीचे दिए जा रहे आगे बढ़ें विकल्प पर टैप करें। इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज कर रजिस्टर पर टैप करें। इसके बाद आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर आवेदन करें।