Page Loader
UPSSSC: लेखपाल भर्ती में PET कटआफ को लेकर अभ्यर्थी नाराज, ट्टिटर पर उठाई ये मांग
UPSSSC: लेखपाल भर्ती में PET कटआफ को लेकर अभ्यर्थी नाराज

UPSSSC: लेखपाल भर्ती में PET कटआफ को लेकर अभ्यर्थी नाराज, ट्टिटर पर उठाई ये मांग

लेखन तौसीफ
May 10, 2022
07:25 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की लेखपाल भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का कटआफ जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उम्‍मीदवार हाई कटआफ से नाराज हैं और कटऑफ में कमी करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए रविवार को ट्विटर पर अभियान चलाया गया और #JusticeforUPLekhpalStudents के साथ उम्मीदवारों ने अपनी बात रखते हुए कटआफ कम करने की मांग की।

ट्विटर पोस्ट

कटआफ कम करने की मांग करते उम्मीदवार

कटआफ

मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए किस वर्ग के लिए कितनी कटआफ जरूरी?

PET का आयोजन UPSSSC पात्रता परीक्षा के रूप में कराता है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के तहत कुल 8,085 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग की तरफ से जारी कटआफ के मुताबिक अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 62.96, अनुसूचित जाति के लिए 61.80, अनुसूचित जनजाति के लिए 44.71 कटआफ है। जिन उम्मीदवार ने PET में यह कटआफ हासिल की है, सिर्फ वही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

पृष्ठभूमि

उम्मीदवारों के नाराज होने की वजह क्या है?

आयोग ने 2021 में परीक्षा कैलेंडर जारी किया जिसमें अगस्त में PET प्रस्तावित थी, जिसे समय पर कराया गया। कैलेंडर में लेखपाल भर्ती परीक्षा नवंबर 2021 में प्रस्तावित थी लेकिन इसका फार्म जनवरी 2022 में आया। उम्मीदवारों का कहना है कि अगर आयोग ने उसी समय PET का कटआफ अंक जारी किया होता तो उम्मीदवार कट आफ देखकर ही आवेदन करते। समय पर कटआफ अंक जारी नहीं किए जाने से जिनके कम नंबर थे, उन्होंने भी आवेदन कर दिया।

आवेदन

13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया था आवेदन

आयोग के मुताबिक राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए कुल 13,90,305 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 2,47,667 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना गया है। अब मुख्य परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 19 जून, 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार को दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ समय में जारी होंगे जिनकी सूचना अलग से दी जाएगी।

शुल्क

परीक्षा शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवार ही दे सकेंगे मुख्य परीक्षा

आयोग के मुताबिक, मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा और न ही उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अनारक्षित और OBC वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर 200 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 80 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।