उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें किस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के 776 पदों पर निकाली गई भर्ती से संबंधित एक अहम जानकारी साझा की है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 7 से 9 मई, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए 26 नवंबर से 17 दिसंबर, 2021 के बीच अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित किए थे।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
UKPSC की नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड 21 अप्रैल को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती होगी?
इस भर्ती के माध्यम से कुल 776 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें उत्तराखंड रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट में 182 सीटें, उत्तराखंड इरीगेशन डिपार्टमेंट में 49 सीटें, उत्तराखंड माइनर इरीगेशन डिपार्टमेंट में 39 सीटों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा उत्तराखंड पंचायती राज डिपार्टमेंट में 21 सीटों, उत्तराखंड ड्रिंकिंग वॉटर डिपार्टमेंट में 79 सीटों, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट में 222 सीटों, उत्तराखंड इलेक्ट्रिक सेफ्टी डिपार्टमेंट में नौ सीटों, हाउसिंग डिपार्टमेंट में 139 सीटों और उत्तराखंड एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में 36 सीटों पर भर्ती होगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। इसमें सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी के लिए दो-दो घंटे का समय मिलेगा। इंजीनियरिंग से संबंधित पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Latest Update' पर क्लिक करें। अब 'Admit Card' के लिंक पर जाएं और यहां 'Download' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।