Page Loader
UPSSSC Recruitment 2019: होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, जल्द करें आवेदन

UPSSSC Recruitment 2019: होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, जल्द करें आवेदन

Feb 26, 2019
07:10 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि UPSSSC ने कुल 420 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले पात्रता मापदंड जरूर जांच लें। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, आयु सीमा आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें विवरण।

तिथियां

25 फरवरी से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है। आवेदन में संशोधन (सुधार) करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2019 है। कुल 420 पदों में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 224 पद, अनुसूचित जाति के लिए 79, अनुसूचित जनजाति के लिए 02 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 115 पद शामिल हैं।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रूपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 95 रूपये और PWD उम्मीदवारों को 25 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि से शुल्क भुगतान कर सकता है।

पात्रता

क्या है योग्यता

आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है कि उम्मीदवारों ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास किया हो और उसके पास दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट का डिप्लोमा हो। साथ ही उसने तीन महीने की होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग की हो। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले पात्रता को जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले upsssc.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद 'Candidate Registration' पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंड़ों खुलकर आएगी। अब इस भर्ती के लिए 'Apply' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Candidate Registration' पर क्लिक करें। अब जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसे चुनें और 'Proceed' पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरण भरकर आवेदन करें। आवेदन के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें, साथ ही करें आवेदन

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।