क्या है फतेहपुर के चर्च में सामूहिक धर्मांतरण का मामला, जिसमें हुई 26 लोगों की गिरफ्तारी?
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के हरिहरगंज मोहल्ले की चूना वाली में स्थित चर्च में दबाव और प्रलोभन देकर बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण कराने के मामले में तूल पकड़ लिया है।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए भारी विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुल 55 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रकरण
क्या है सामूहिक धर्मांतरण का मामला?
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) डीसी मिश्रा ने बताया कि गुड प्राइडे की पूर्व संध्या यानी 14 अप्रैल को हरिहरगंज स्थित इवेजलिकल चर्च आफ इंडिया में चंगाई सभा आयोजित की जा रही थी। उसी दौरान मोहल्ले के लोगों ने चर्च में हिंदू समाज के लोगों का दबाव और प्रलोभन की आड़ में धर्मांतरण करने की सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि सूचना आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।
घेराव
VHP कार्यकर्ताओं ने किया चर्च का घेराव
DSP मिश्रा ने बताया कि लोगों की सूचना के आधार पर बजरंग दल और VHP के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चर्च में गरीब हिंदुओ को इसाई धर्म की शिक्षा देकर जबरन धर्मांतरण कराये जाने का आरोप लगाते हुए चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान उन्होंने चर्च के दरवाजे पर ताला भी लगा दिया। पूछताछ में चर्च के पादरी ने भी चर्च के भीतर 50 हिंदुओं सहित 72 से ज्यादा लोगों के मौजूद होने की बात स्वीकार कर ली।
परिणाम
VHP कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी शिकायत
पादरी के स्वीकार करने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और चर्च के भीतर मौजूद लोगों का पहचान पत्र देखकर ही बाहर निकालने तथा धर्मांतरण का आरोप सही होने पर FIR दर्ज करने की अपील की।
इसके बाद पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। आधी रात अतिरिक्त जिला कलक्टर (ADM) विनय पाठक मौके पर पहुंचे और 72 लोगों को लेकर कोतवाली थाने पहुंच गए।
पूछताछ
पुलिस पूछताछ में सामने आया धर्मांतरण का मामला
ADM के पादरी विजय सैमसन से पूछताछ करने पर चंगाई सभा की आड़ में हिंदू समाज के 50 लोगों का धर्मांतरण कराने की बात सामने आ गई। इसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे।
इसके बाद महिला और बच्चों को छोड़कर 35 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
ADM के निर्देश पर फतेहपुर कोतवाली में पादरी सहित 55 लोगों के खिलाफ एक वर्ग विशेष के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने का मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी
आरोपियों के खिलाफ लगाई गई हैं ये धाराएं
DSP मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 153-A, 506, 420, 467, 468 व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी
पुलिस ने किन लोगों को किया गिरफ्तार?
DSP मिश्रा ने बताया कि मामले में पादरी विजय सैमसन, उनके बेटे विपिन और सैमुअल डेविड सैमसन, उदय भान, संजय सैमुअल, मनोज कुमार, आशीष इमैनूअल, मुकुल वाल्मीकि, कुरनिलियस शर्मा, जैम्स प्रधान, दाउदमसी, विनय कुमार, ओमदुर्जी लिप्चा, प्यारासमर समर, नरहरि याकूब मसी और जानसन जेकब को गिरफ्तार किया है।
इसी तरह कामेश रैदास, भानू प्रताप सिंह, प्रेमनाथ वाल्मीकि, छोटे लाल, राजेश सिंह, रोहित सिंह, अर्पित कुमार कच्छव, अनिल सिंह, विजय मसीद और ऋषि वारनबाल को गिरफ्तार किया गया है।
बयान
आरोपियों को भेजा जा रहा है जेल- DSP
DSP मिश्रा ने बताया कि धर्मांतरण को लेकर काफी गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया पुलिस अब मामले की पूरी गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या चर्च में पूर्व में भी धर्मांतरण कराया गया था। इसकी स्थिति स्पष्ट होने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।