UPJEE 2022: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 30 अप्रैल तक JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। परिषद ने पहले UPJEE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की थी।
UPJEE से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
शेड्यूल के अनुसार, इस प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 29 मई से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 से 10 जून तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 जून को जारी की जाएगी और फिर 17 जून को JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग प्रक्रिया 20 जून से लेकर 15 अगस्त तक चलेगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
UPJEE एक राज्य स्तर की परीक्षा है जिसको पास करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी या प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने के योग्य होता है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10 या 12 पास होना जरूरी है।
फॉर्म भरते समय ये जरूरी दस्तावेज तैयार रखें
UPJEE के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और थंब इंप्रेशन अपलोड करने होंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक जानकारियां जैसे कक्षा 10 और 12 के प्रमाणपत्र और व्यक्तिगत पहचान पत्र आदि भी होने चाहिए। बता दें कि परीक्षा A, E1 और E2, B से K और L ग्रुप में आयोजित की जाएगी। एक उम्मीदवार प्रत्येक समूह में एक या कुल चार आवेदन फॉर्म जमा कर सकता है।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
UPJEE के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के उम्मीदवारों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
UPJEE के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन पत्र भरने के लिए छात्र सबसे पहले JEECUP की वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर जिस ग्रुप के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपको आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें और आवेदन शुल्क जमा कर दें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।