Page Loader
भारतीय मानक ब्यूरो में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
BIS: भारतीय मानक ब्यूरो में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

भारतीय मानक ब्यूरो में 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 17, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के कुल 337 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। BIS में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है। इच्छुक उम्मीदवार BIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती

किस पद पर कितनी भर्ती की जाएगी?

डायरेक्टर : 1 असिस्टेंट डायरेक्टर हिंदी: 1 असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस : 1 असिस्टेंट डायरेक्टर मार्केटिंग : 1 पर्सनल असिस्टेंट : 28 पद असिस्टेंट सेक्शन आफिसर : 47 असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) : 2 लैब असिस्टेंट (मैकेनिकल) : 19 लैब असिस्टेंट (केमिकल) : 18 लैब असिस्टेंट (माइक्रोबायलॉ‌जी) : 10 स्टेनोग्राफर : 22 सीनियर सचिवालय असिस्टेंट : 100 जूनियर सचिवालय असिस्टेंट : 61 हॉर्टीकल्चर सुपरवाइजर : 1 वरिष्ठ तकनीशियन : 25

आयु

किस पद क के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए?

डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से कम होनी चाहिए और असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। वहीं, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन आफिसर, लैब असिस्टेंट और असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) की 30 वर्ष, स्टेनोग्राफर, सीनियर सचिवालय असिस्टेंट, जूनियर सचिवालय असिस्टेंट, हॉर्टीकल्चर सुपरवाइजर वरिष्ठ तकनीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।

वेतन

किस पद पर कितना वेतन मिलेगा?

डायरेक्टर - 78,800 से 2,09,200 रुपये असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी) - 56,100-1,77,500 रुपये असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस) - 56,100-1,77,500 रुपये असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) - 56,100-1,77,500 रुपये पर्सनल असिस्टेंट - 35,400-1,12,400 रुपये असिस्टेंट सेक्शन आफिसर - 35,400-1,12,400 रुपये असिस्टेंट (कंप्यूटर एंड डिजाइन) - 35,400-1,12,400 रुपये स्टेनोग्राफर - 25,500-81,100 रुपये सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 25,500-81,100 रुपये जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 19,900-63,200 रुपये होर्टीकल्चर सुपरवाइजर - 19,900-63,200 रुपये टेक्निकल असिस्टेंट - 35,400-1,12,400 रुपये सीनियर टेक्नीशियन - 25,500-81,100 रुपये

जानकारी

आवेदन कहां करें?

इन पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार को BIS की आधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BIS का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।