Page Loader
JEE मेन पास करने के लिए इन आसान टिप्स की मदद से करें तैयारी
JEE मेन पास करने के लिए इन आसान टिप्स की मदद से करें तैयारी

JEE मेन पास करने के लिए इन आसान टिप्स की मदद से करें तैयारी

लेखन तौसीफ
May 09, 2022
05:13 pm

क्या है खबर?

एक अच्छी तैयारी किसी को भी सफलता की ओर ले जाती है और इसके लिए एक निश्चित रणनीति की आवश्यकता होती है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन का पहला चरण 20 से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में आप नीचे बताई जाने वाली टिप्स की मदद से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

मॉक टेस्ट

परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट से तैयारी जरूर करें

JEE मेन में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम प्रश्न पत्र हल करने की रणनीति है। वास्तविक परीक्षा से पहले छात्र के लिए यह जरूरी है कि वह कई मॉक टेस्ट सॉल्व कर लें। मॉक टेस्ट से तैयारी करने के बाद छात्र यह समझ सकेगा कि वह किस प्रश्न को कैसे हल करे। इसी की मदद से वह एक रणनीति विकसित कर लेगा और वह परीक्षा में अधिकतम स्कोर करने में सक्षम हो सकेगा।

परीक्षा

परीक्षा के दिन सबसे पहले कौन सा भाग चुनें?

परीक्षा के दिन उम्मीदवार जिस विषय में सबसे अच्छी पकड़ है, उस विषय के प्रश्नों को सबसे पहले हल करे। इसके अलावा छात्र को जो प्रश्न आसान लग रहे हों, वह उन प्रश्नों को पहले हल कर सकता है। बहुत सारे छात्र कुछ प्रश्नों के उत्तर निकालने के लिए बैक-कैलकुलेशन विधियों का भी उपयोग करते हैं। यह आपके स्कोर को बढ़ाने के लिए एक और बहुत महत्वपूर्ण रणनीति हो सकती है।

रिवीजन

छात्र शुरू कर दें रिवीजन

परीक्षा में लगभग एक महीने का ही समय बचा है, इसलिए यह जरूरी है कि छात्रों ने अब तक जो कुछ भी पढ़ा है , वह उसका रिवीजन करते रहें। फिजिक्स में हीट एण्ड थर्मोडानेमिक्स, वेव्स, रोटेशनल मैकेनिक्स, मॉर्डन फिजिक्स एण्ड ऑपटिक्स महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं। वहीं केमिस्ट्री की बात की जाए तो इसमें सबकुछ पढ़ना जरूरी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में पर्यावरण कैमिस्ट्री, दैनिक केमिस्ट्री और मैटलर्जी से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। बायोलॉजी में भी सब पढ़ें।

तनाव

छात्र तनाव कम करने पर दें ध्यान

छात्रों को परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना तनाव कम करने पर जरूर ध्यान देना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं में मानसिक तनाव एक बहुत बड़ा गेम-चेंजर है, इसलिए तनाव कम करने की योजना बनाना बहुत जरूरी है। छात्र को अपने मन और शरीर को तरोताजा करने के लिए दिन में कम से कम आधा घंटा योग करना चाहिए या कोई खेल खेलना चाहिए। इसके साथ ही स्वस्थ आहार का सेवन करना भी बहुत महत्वपूर्ण है।