UPSSSC: PET, लेखपाल समेत 10 भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित, ऐसे देखें शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 और लेखपाल मुख्य भर्ती परीक्षा समेत कुल 10 भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। UPSSSC की तरफ से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, लेखपाल मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जून और PET का आयोजन 18 सितंबर को होगा।
लेखपाल भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?
लेखपाल की मुख्य भर्ती परीक्षा में सिर्फ वही उम्मीदवार बैठ सकते हैं जो PET 2021 में पास हो चुके हैं। इस भर्ती के तहत लगभग 8,000 उम्मीदवारों का चयन लेखपाल के पद पर किया जाएगा। लेखपाल परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 100 अंकों के होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कौन सी परीक्षा कब होगी?
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा: 8 मई कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त सवर्ग) परीक्षा: 22 मई सहायक सांख्यिकी अधिकारी और सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) परीक्षा 2018: 22 मई राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा: 19 जून सम्मिलित प्रवेर अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा 2021: 29 जून सहायक बोरिंग टेक्नीशियन प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019: 3 जुलाई अनुदेशक मुख्य परीक्षा 2021: 17 जुलाई सम्मिलित तकनीकी सेवा परीक्षा 2016: 7 अगस्त वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक परीक्षा 2019: 21 अगस्त PET: 18 सितंबर
ऐसे डाउनलोड करें UPSSSC परीक्षा शेड्यूल
उम्मीदवार सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां मेन पेज पर नोटिस बोर्ड के सेक्शन को देखें। अब लेटेस्ट लिंक पर क्लिक करें, अब उम्मीदवार दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां एक PDF फाइल खुलेगी। इसमें इस साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तारीखें मिल जाएंगी। जिन उम्मीदवारों को इन भर्ती परीक्षाओं मे शामिल होना है, वह इसे डाउनलोड कर लें और फिर प्रिंटआउट निकाल लें।
10 लिखित परीक्षाओं के जरिए 24,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
UPSSSC कैलेंडर के मुताबिक, आयोग इस वर्ष 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें शामिल 10 लिखित परीक्षाओं के जरिए आयोग विभिन्न विभागों के 24,183 रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। UPSSSC ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा 2018 की तारीखों को लेकर कहा कि इस संबंध में बाद में सही समय पर सूचित किया जाएगा। इन परीक्षाओं के जरिए 1,953 पदों पर भर्ती होगी।