Page Loader
BECIL: ऑफिस असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 378 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
BECIL में ऑफिस असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 378 पदों पर निकली भर्ती

BECIL: ऑफिस असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 378 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 12, 2022
01:19 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के कार्यालय में तैनाती के लिए ऑफिस असिस्टेंट के 200 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 178 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार BECIL की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या वह कक्षा 12 पास होना चाहिए। आयु सीमा: इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

ऑफिस असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी व्याकरण से संबंधित लिखित परीक्षा देना होगी। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग परीक्षा भी देनी होगी। डाटा एंट्री के पद के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 35 शब्द या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

जानकारी

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को 450 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन

BECIL भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले BECIL की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाएं। अब होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें और यहां भर्ती से संबंधित ऑनलाइन विज्ञापन का चयन करें। एक नया पेज खुलेगा, इसमें पूछी गई सारी जानकारियां दर्ज करें और फिर दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।