झारखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल 24 ट्रेडों के लिए मांगे गए आवेदन
JSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 701 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत कोपा, इंफार्मेंशन टेक्नोलॉजी, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, मशीनिष्ट ग्राइंडर, ड्राइंग, गणित, वायरमैन समेत कुल 24 ट्रेडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
बता दें कि JSSC की इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 1 अगस्त, 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरूष उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आयोग ने EWS, SC, ST और OBC वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क: बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये देने होंगे। जबकि SC और ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रूपये है। वेतन: JSSC के नोटिफिकेशन के मुताबिक, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल- 6 के तहत 35,400 रुपये से 11,2400 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
दो-दो घंटे की होंगी तीन परीक्षाएं
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और इसके लिए उन्हें तीन पेपर देने होंगे और सभी को हल करने के लिए कुल दो घंटे का समय मिलेगा। पहला पेपर भाषा और सामान्य ज्ञान का होगा और इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर चिन्हित क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा से जुड़ा होगा और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरा पेपर तकनीकी ज्ञान पर आधारित होगा और इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं। अब 'JIIOCE-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें और परीक्षा के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉगिन करें और अपना विवरण प्रदान करें। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।