कोरोना वायरस: इन राज्यों में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना वायरस संक्रमण कम होता देख विभिन्न राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को खोलने को लेकर विचार हो रहा है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश के बाद कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा और तेलंगाना में भी इन्हें खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। हम आपको नीचे बताएंगे कि देश के किन राज्यों में शिक्षण संस्थानों को खोलने के लेकर योजना बनाई जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह से स्कूल खोलने के तौर-तरीकों पर मांगा सुझाव
ANI के अनुसार, 15-18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्सीनेशन में तेजी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह से स्कूल खोलने के तौर-तरीकों पर सुझाव देने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक, "कोविड-19 ने सभी उम्र के बच्चों को प्रभावित किया है। हालांकि बच्चों में मृत्यु दर और बीमारी की गंभीरता काफी कम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के स्कूलों में लौटने का समय आ गया है।"
पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
महाराष्ट्र में स्कूल खोलने की घोषणा के बाद पुणे में भी 1 फरवरी से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों का वैक्सीनेशन भी स्कूल-कॉलेज में ही करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्र को स्कूल या कॉलेज भेजना है या नहीं, यह अभिभावक तय करें।
बेंगलुरू में सभी कक्षाओं के लिए 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
कर्नाटक में 31 जनवरी से बेंगलुरू में सभी कक्षाओं के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा हुई है। राज्य शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने शनिवार को शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोलने की घोषणा करते हुए कहा है कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कक्षा एक से नौ के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय कोविड तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक के बाद लिया गया है।
झारखंड में 1 फरवरी से स्कूल खुलने की संभावना
झारखंड शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने शनिवार को कहा कि राज्य के कक्षा एक से 12 तक के स्कूल 1 फरवरी से फिर से खुल सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑनलाइन कक्षाएं बिल्कुल भी सफल नहीं हो रही हैं और दोबारा स्कूल खोलने का अंतिम फैसला लेने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजा गया है। झारखंड के स्कूलों को फिर से खोलने की अंतिम घोषणा 31 जनवरी, 2022 को की जाएगी।
तेलंगाना सरकार ने 1 फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोलने के दिए आदेश
तेलंगाना सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 1 फरवरी से फिर से खोलने की घोषणा की है। राज्य शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है। राज्य सरकार ने कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था।
राजस्थान में कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल 1 फरवरी से खुलेंगे
राजस्थान सरकार ने प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है, वहीं 10 फरवरी से कक्षा छह से नौ तक के स्कूल खुलेंगे। कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक, नगरीय क्षेत्रों में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता या अभिभावकों की लिखित अनुमति लेना आवश्यक होगा। छात्रों को अनुमति दिखाने के बाद ही स्कूल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल
हरियाणा में कक्षा 10 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 1 फरवरी, 2022 से दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान सिर्फ उन्हीं बच्चों को स्कूल आने की अनुमति मिलेगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली हो। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के मुताबिक, स्कूल जाने वाले 15-18 आयु वर्ग के लगभग 75 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन को पहली खुराक लग चुकी है।
मध्य प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि स्कूल खोलने का निर्णय अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इसके लिए विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही स्कूल खोलने का आदेश दिया जाएगा।