झारखंड: 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरें परीक्षा पत्र, ये है आखिरी तारीख
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं के लिए परीक्षा पत्र भरने की प्रक्रिया आज (28 नवंबर) से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा पत्र भर सकते हैं। परीक्षा पत्र भरने की प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी। जो उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, उन्हें विलंब शुल्क के साथ 20 दिसंबर तक पंजीकरण करने का मौका मिलेगा।
6 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
JAC द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित होंगी। 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक और 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 मिनट तक चलेंगी। पहले दिन दोनों कक्षाओं में वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी से 11 मार्च तक किया जाएगा। उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर डेटशीट देख सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र स्कूलों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे। छात्रों को सभी स्कूलों की ओर से परीक्षा पत्र की एक प्रति उपलब्ध कराई जाएगी, इसमें उम्मीदवारों को सभी जरूरी जानकारी भरकर वापस स्कूल में जमा कराना होगा। छात्रों द्वारा दी गई जानकारी को स्कूल ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरेंगे। आवेदन के लिए छात्रों के मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, इसे दर्ज करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी।
ये दस्तावेज हैं जरूरी
पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता के आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र जमा करना होगा। इसके अलावा आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाणपत्र, नामांकन, 10वीं की अंकसूची, बैंक खाते की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की प्रति जैसे दस्तावेज भी जरूरी हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उनका विवरण स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही होना चाहिए।
10वीं के छात्र 2 दिसंबर तक भरें परीक्षा पत्र
10वीं के लिए परीक्षा पत्र भरने की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है। छात्र 2 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की प्रक्रिया 12वीं के समान ही है। बता दें, दोनों कक्षाओं की परीक्षा OMR और लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को बहुविकल्पीय सवालों का जबाव OMR शीट पर देना होगा और अन्य जबाव उत्तर पुस्तिका में लिखने होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दोनों कक्षाओं को मॉडल पेपर देख सकते हैं।