मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, ऐसे देखें नतीजे
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के साथ टॉपर्स के नामों का भी ऐलान किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणामों की घोषणा की।
जानिए 10वीं के टॉपर
10वीं का परीक्षा परिणाम में इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। उन्होंने 494 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर प्राची गड़वाल, कीर्तिप्रभा मिश्र रही, दोनों को 493 अंक मिले। तीसरे स्थान पर 492 अंकों के साथ अनुभव गुप्ता, आस्था सिंह राजपूत, अभिषेक परमार, राधा साहू, सुदीक्षा कटारे हैं। 10वीं में कुल 63.29 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 और लड़कियों का 66.47 प्रतिशत रहा।
12वीं में इन छात्रों ने किया टॉप
12वीं में कुल पास प्रतिशत 55.28 रहा है। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75 और लड़कों का 52 प्रतिशत रहा है। 12वीं विज्ञान संकाय में होशंगाबाद के नारायण शर्मा (488) ने टॉप किया। 12वीं कला संकाय में छिंदवाड़ा की मौली नेमा (489) ने टॉप किया, दूसरे नंबर पर भोपाल की सोनाक्षी परमार (487) रहीं। कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा, रानी जैन, यशवर्धन सिंह, अनामिका ओझा ने 482 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया। जीवविज्ञान में विकास द्विवेदी ने टॉप किया है।
मार्च में आयोजित हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित हुई थी। परीक्षाएं 1 पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी। इस साल 10वीं और 12वीं में कुल 18 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी कक्षा 10 के हैं। अब परीक्षा में पास हुए विद्यार्थी अगली कक्षा के लिए नामांकन करा सकेंगे।
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10/कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को MPBSE10/12 स्पेस रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद परीक्षा परिणाम आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेज दिया जाएगा।
परिणाम से संतुष्ट न होने पर कर सकेंगे रीचेकिंग के लिए आवेदन
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है। इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को फेल घोषित किया गया है। अगर आपको लगता है कि नंबर कम आए हैं तो रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक विषय की रीचेकिंग के लिए अलग से शुल्क भुगतान करना होगा। जो छात्र फेल हो गए हैं वे पूरक परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
पिछली बार कैसा रहा था परिणाम?
साल 2022 में कुल 6,34,350 विद्यार्थियों ने 12वीं के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 6,29,381 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 4,57,066 परीक्षार्थी सफल रहे। इस तरह परीक्षा परिणाम 72.72 फीसदी था। इसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 75.65 और छात्रों का प्रतिशत 69.94 रहा था। कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत कुल 59.54 था। इसमें 62.47 फीसदी छात्राएं और 56.84 फीसदी छात्र पास हुए थे।