झारखंड: कक्षा 10वीं-12वीं की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू
झारखंड बोर्ड की पहले टर्म की परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होने वाली है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं की परीक्षा 7 दिसंबर से और कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 दिसंबर से आरंभ होगी। JAC ने बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अगले सप्ताह तक परीक्षा की तारीख की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में होनी हैं।
10वीं टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन दो दिन में कर सकता है JAC
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए झारखंड बोर्ड टर्म-1 परीक्षा 2021 को लेकर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार JAC 10वीं टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन दो दिन में कर सकता है। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए तीन दिन का समय निर्धारित किया जा सकता है। ऐसे में झारखंड बोर्ड 10वीं टर्म-1 परीक्षाएं 7 व 8 दिसंबर को और 12वीं टर्म-1 परीक्षाएं 9, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित की जा सकती हैं।
CBSE की तर्ज पर झारखंड बोर्ड भी कराएगा परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तर्ज पर इस बार बहुत से राज्यों के बोर्डों ने अपने यहां परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। पहले भाग की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे और ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगाी। छात्रों को एक प्रश्न के विकल्प दिए जाएंगे और उन्हें उसमें से सही उत्तर चुनना होगा। परीक्षा का दूसरा भाग डिस्क्रिप्टिव होगा। इन दोनों परीक्षाओं का अलग-अलग सिलेबस झारखंड अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ने पहले ही जारी कर दिया था।
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?
झारखंड 10वीं कक्षा में सभी पांच अनिवार्य विषयों के अलावा छठे विषय की भी परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा के पहले टर्म में सभी विषयों के लिए 50-50 अंकों की परीक्षा होगी। जबकि इंटर में 40-40 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। शेष 10 अंक स्कूल की ओर से इंटरनल असेसमेंट के लिए दिये जाएंगे। बता दें कि दोनों कक्षाओं के लिए यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
छात्रों के लिए नजदीक होंगे परीक्षा केंद्र
कक्षा-10 और कक्षा-12 टर्म-1 परीक्षा के लिए JAC बोर्ड परीक्षा केंद्रों को फाइनल कर रहा है। सभी प्रखंडों में झारखंड बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से केंद्रों की सूची मांगी गई है। JAC बोर्ड के अनुसार कोविड महामारी के मद्देनजर सभी छात्रों को नजदीक में ही परीक्षा केंद्र आवंटित करने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें ज्यादा दूर जाकर परीक्षा ना देनी पड़े।