झारखंड में होमगार्ड के पदों पर बंपर भर्ती, 7वीं पास युवा भी करें आवेदन
क्या है खबर?
झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
सरकार ने राज्य में होमगार्ड की रिक्तियां भरने के लिए भर्ती निकाली हैं। सरकार के भर्ती अभियान के तहत होमगार्ड के कुल 1,501 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक भर्ती पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू होने की तारीख 25 अप्रैल है, उम्मीदवार 9 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
पद
कहां मिलेगी नियुक्ति?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, गढ़वा की ओर से ग्रामीण और शहरी होम गार्ड के कुल 1,501 पदों पर भर्ती की जा रही है।
इनमें से 1,456 पद ग्रामीण होमगार्ड और 45 पद शहरी होमगार्ड के लिए आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती अभियान के तहत गढ़वा (ग्रामीण और शहरी), रमुना, सगमा, धुरकी, भवनाथपुर, खरौंधी, बरडीहा, रंका, भंडरिया, रमकंडा, बड़गड, केतार, विशुनपुरा, डंडई, डंडा, मझिऑव, कांडी नगर, मेराल में होमगार्ड की रिक्तियां भरी जाएंगी।
7वीं
7वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
राज्य में होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए 7वीं और 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
जो उम्मीदवार ग्रामीण होमगार्ड पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका मान्यता प्राप्त विद्यालय से 7वीं पास होना जरूरी है।
शहरी होमगार्ड पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतर आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
चयन
कैसे होगा चयन, कितना मिलेगा वेतन?
होमगार्ड के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट, हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान के आधार पर किया जाएगा।
मेडिकल टेस्ट के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157-162 सेमी मांगी गई है। महिलाओं की लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए।
हिंदी लेखन परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा।
तकनीकी ज्ञान की परीक्षा सिर्फ शहरी होमगार्ड के लिए आयोजित होगी।
इन पदों पर चयनित युवाओं को 15,000 से 23,000 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
होमगार्ड के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर जाना होगा।
यहां होमगार्ड भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, पहचान पत्र आदि दर्ज करनी होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का शुल्क देना होगा।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।