
मध्य प्रदेश बोर्ड 25 मई को जारी करेगा 10वीं-12वीं का परिणाम, अधिकारी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई को घोषित किए जाएंगे।
बोर्ड के अधिकारी ने अखबार से चर्चा में बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 25 मई को अपना परिणाम देख सकेंगे।
10वीं
कब आयोजित हुई थी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं?
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में करीब 19 लाख उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण कराया था।
कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल और कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थी।
परीक्षाओं का आयोजन सुबह की पाली में हुआ था।
इस बार 10वीं में नई अंकन योजना लागू की गई है। परीक्षा का परिणाम में त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों के वैटेज के आधार पर जारी होगा।
परिणाम
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
10वीं-12वीं के परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां 10वीं/12वीं मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें विद्यार्थी अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें।
इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में विद्यार्थी SMS के माध्यम से भी नतीजे देख सकते हैं।
इसके लिए MPBSE10/MPBSE12 स्पेस रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजें।
पास
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
10वीं और 12वीं में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से अंसतुष्ट होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षा में 2 विषयों में फेल हुए छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के लिए बोर्ड अलग से अधिसूचना जारी करेगा।
पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं-12वीं के परिणाम एक साथ ही जारी किए जाएंगे।
परिणाम
पिछली बार कैसा रहा था परिणाम?
साल 2022 में कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी।
10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख और 12वीं की परीक्षा में लगभग 7 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। 12वीं का पास प्रतिशत 72.72 फीसदी रहा था।
इसमें लड़कों का परिणाम 69.94 फीसदी और लड़कियों का परिणाम 75.64 फीसदी रहा था।
साल 2021 में परीक्षा कोरोना के चलते रद्द हो गई थी।