झारखंड: कक्षा 12 की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई कक्षा 12 की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। झारखंड में इस बार कक्षा 12 की आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 1,90,819 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 24,313 छात्र उपस्थित हुए थे। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में मानसी और कॉमर्स स्ट्रीम में निक्की ने किया टॉप
कक्षा 12 के आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि आर्ट्स स्ट्रीम में इस बार 97.43 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 92.75 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में हजारीबाग स्थित किसान मजदूर इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी साहा और कॉमर्स स्ट्रीम में चंद्रापुरा स्थित डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा निक्की कुमारी ने टॉप किया है।
कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम में 92.19 प्रतिशत छात्र हुए थे पास
बता दें JAC कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के नतीजे 21 जून को जारी कर चुका है। साइंस स्ट्रीम में इस बार कुल 92.19 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें लड़कों का पास प्रतिशत 92.16 रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 92.24 रहा। कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 66,309 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 64,976 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 59,902 छात्र पास हुए।
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध JAC कक्षा 12 की आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें। अब सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड कर ले और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें
SMS से भी देख सकते हैं कक्षा 12 के नतीजे
अगर ऑनलाइन रिजल्ट देखने में दिक्कत आ रही है तो छात्र SMS के माध्यम से कक्षा 12 के नतीजे देख सकते हैं। कक्षा 12 के नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका रोल नंबर 1234567 है तो मैसेज बॉक्स में जाकर RESULT JAC12 1234567 टाइप करें और 56263 पर SMS भेज दें।