झारखंड: नौकरी में स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग, युवाओं ने निकाला मार्च
झारखंड की सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेरने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। युवा मोराबादी मैदान में इकट्ठा हुए और 60-40 के फैसले के खिलाफ नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला। इस दौरान 30 से 35 युवाओं को हिरासत में लिया गया। झारखंड राज्य छात्र संघ (JSSU) के बैनर तले मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया था।
क्या है मामला?
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि सरकार की ओर से भर्ती शुरू करने की योजना है, लेकिन इसमें 60 प्रतिशत सीटें विभिन्न वंचित श्रेणियों के लिए आरक्षित होंगी, जबकि शेष 40 प्रतिशत सभी के लिए खुली होंगी। प्रदेश के युवा सरकार के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को राज्यव्यापी बंद की घोषणा भी की और जिला मुख्यालयों में आगे भी मशाल जुलूस का आह्वान किया है। प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास के पास निषेधाज्ञा लागू की है।