
झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का टाइम टेबल
क्या है खबर?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
JAC के अधिकारियों ने परीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
काउंसिल की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलेंगी।
जानकारी
कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं दो-दो पालियों में होंगी आयोजित
कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक और सुबह 11:25 से 1:05 बजे तक आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं भी दो पालियों में दोपहर 2:00 से 3:35 और शाम 3:40 से 5:20 बजे तक आयोजित होंगी।
नियम
परीक्षा केंद्रों पर करना होगा कोविड-19 नियमों का पालन
परीक्षा का शेड्यूल जारी करने के बाद बुधवार को JAC के सचिव महीप कुमार सिंह ने कहा, "हम सभी 24 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए तैयार हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने सहित सभी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।"
महीप ने आगे कहा, "दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी।"
संख्या
पिछले दो साल के मुकाबले इस बार छात्रों की संख्या बढ़ी
शिक्षा विभाग के अनुसार, इस बार पिछले दो साल के मुकाबले कक्षा 10 और 12 के छात्रों की संख्या अधिक है और इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने के लिए तैयारियां चल रही हैं।
इस बार कक्षा 10 में 25,369 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेस्शन करवाया है, वहीं कक्षा 12 में कला में 11,519, क़मर्स में 5,502 और साइंस में 4,946 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है।
एडमिट कार्ड
इस तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
JAC के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मार्च से और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 फरवरी से काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
बता दें कि कक्षा 12 के प्रैक्टिकल के अंक स्कूल-कॉलेजों को 23 मार्च तक अपलोड करने होंगे, वहीं कक्षा 10 की प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक 27 अप्रैल से 6 मई तक अपलोड करने होंगे।
कक्षा 10
कक्षा 10 की परीक्षा का शेड्यूल
24 मार्च : IIT और अन्य वोकेशनल विषय
26 मार्च : वाणिच्य और गृह विज्ञान
28 मार्च : खडिय़ा, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया
30 मार्च : उर्दू, बंगला, उडिय़ा
02 अप्रैल : अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव
05 अप्रैल : संगीत
07 अप्रैल : सामाजिक विज्ञान
09 अप्रैल : हिंदी ए और हिंदी बी
12 अप्रैल : विज्ञान
16 अप्रैल : गणित
18 अप्रैल : संस्कृत
20 अप्रैल : अंग्रेजी
कक्षा 12
कक्षा 12 का परीक्षा शेड्यूल
24 मार्च: टर्म वन - वोकेशनल विषय, टर्म टू - कला, विज्ञान और वाणिज्य
26 मार्च: इलेक्टिव लैंग्वेज कंपलसरी आर्ट्स और एडिशनल लैंग्वेज विज्ञान व वाणिज्य
28 मार्च: कंपलसरी कोर लैंग्वेज आर्ट्स और हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए
29 मार्च: आर्ट्स कंपलसरी कोर लैंग्वेज विज्ञान और वाणिज्य, हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए
30 मार्च: संगीत
02 अप्रैल: कंप्यूटर साइंस विज्ञान और वाणिज्य, साइकोलॉजी आर्ट्स
05 अप्रैल: इकोनॉमिक्स विज्ञान और वाणिज्य, एंथ्रोपोलॉजी आर्ट्स
समापन
25 अप्रैल को समाप्त होगी कक्षा 12 की परीक्षा
07 अप्रैल : फिलॉसफी आर्ट्स
08 अप्रैल : फिजिक्स व अकाउंटेंसी
09 अप्रैल : इतिहास
12 अप्रैल : जियोलाजी विज्ञान, बिजनेस स्टडी वाणिज्य व होम साइंस आर्ट्स
16 अप्रैल : बायोलाजी, बिजनेस मैथमेटिक्स वाणिज्य और सोसियोलॉजी आर्ट्स
18 अप्रैल : इकोनामिक्स आर्ट्स
19 अप्रैल : रसायन विज्ञान व आंत्रप्रिन्योरशिप वाणिज्य
20 अप्रैल : जियोग्राफी आर्ट्स
22 अप्रैल : मैथमेटिक्स और स्टेटिसटिक्स कला, विज्ञान व वाणिज्य
25 अप्रैल : पालिटिकल साइंस आर्ट्स